ePaper

राहुल का तंज, हमारे कामों को अपना बताने का ड्रामा कर रही है भाजपा

5 Oct, 2017 8:53 pm
विज्ञापन
राहुल का तंज, हमारे कामों को अपना बताने का ड्रामा कर रही है भाजपा

अमेठी/लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि अमेठी के लिए जो कार्य कांग्रेस ने कराये हैं, भाजपा के लोग उसे अपना बताने का ड्रामा कर रहे हैं. राहुल ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन तिलोई में संवाददाताओं […]

विज्ञापन

अमेठी/लखनऊ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि अमेठी के लिए जो कार्य कांग्रेस ने कराये हैं, भाजपा के लोग उसे अपना बताने का ड्रामा कर रहे हैं. राहुल ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन तिलोई में संवाददाताओं से कहा, मुझे जानकर खुशी है कि भाजपा के मित्र हमारे द्वारा शुरू की गयी इन परियोजनाओं का पुन: उदघाटन कर रहे हैं, लेकिन मुझे ये खुशी है कि हमने अमेठी के लोगों के लिए ये कार्य शुरू किये. उन्होंने कहा, अब नया ड्रामा शुरू किया है इन लोगों ने. जब हमारी सरकार थी, तब हमने यहां दस बारह काम किये थे. अब ये (भाजपा) जा जाकर पूरे अमेठी को बता रहे हैं कि भइया ये सब काम भाजपा ने किये.

राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा, कृपा करके अमेठी की जनता को बता दीजिये कि ये (भाजपा) झूठ बोल रहे हैं. ये सब काम कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं ने कराये हैं. कांग्रेस सांसद ने अपने द्वारा किये गये कार्य गिनाते हुए कहा कि 90 करोड़ रुपये की लागत से एक अस्पताल बना. इसके अलावा एफएम रेडियो, सैनिक स्कूल, राजीव गांधी विमानन विश्वविद्यालय, होटल प्रबंधन संस्थान, जायस में केंद्रीय विद्यालय, अमेठी-ऊंचाहार नयी रेल लाइन, रायबरेली-अमेठी रेल लाइन दोहरीकरण, रेलवे स्टेशन पर कांप्लेक्स, लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-56 को चार लेन बनाना, राष्ट्रीय राजमार्ग बाइपास और अमेठी से होकर जानेवाले छह राष्ट्रीय राजमार्ग कांग्रेस ने बनवाये गये.

उधर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 10 अक्तूबर को अमेठी आने का कार्यक्रम है. इस दौरान अमेठी के लिए कई नयी परियोजनाओं का ऐलान होने की उम्मीद है. राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया कि सरकार चलाना और झूठ बोलना अलग बात होती है. उन्होंने तंज किया, मोदी जी को सिर्फ नाटक की जरूरत है. ये पूरे देश को पता लग रहा है. कभी मंदिर की बात करेंगे, कभी हिंदू और मुसलमान की. देश को तोड़ने की बात करेंगे. राहुल ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा के मंत्रियों और सांसदों के मन की बात मोदी के कान तक नहीं पहुंच सकती.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का तरीका अलग है. हम चाहते हैं कि आपके दिल में जो है, आप बोलें. हमारा, कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का काम सुनने का होता है. इसके उलट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों का बोलने का काम होता है. जनता के दिल में जो होता है, उसे हम (कांग्रेस) सुनकर कार्यक्रम बनाते हैं, जबकि संघ के लोग अपने मन की बात सुनते हैं और फिर कार्यक्रम बनाते हैं. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी सुनना नहीं चाहते हैं. जीएसटी को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मैंने, सबने उनसे (मोदी) कहा कि देखिये जीएसटी कांग्रेस का विचार है, मगर आप इसे समझे नहीं हैं. जीएसटी एक देश के लिए एक कर है. पांच अलग अलग कर मत लगाइये. छोटे दुकानदारों और व्यापारियों से तीन तीन फार्म हर महीने मत भरवाइये. 28 प्रतिशत कर मत लगवाइये, देश मर जायेगा, मगर नहीं. मोदी जी सुनने को तैयार ही नहीं हैं.

राहुल ने कहा, रात 12 बजे मोदी जी ने पांच कर, 28 प्रतिशत कर और तीन फार्म पूरे देश से भरवा दिये. जीडीपी झटके से दो प्रतिशत गिरी. लाखों लोग बेरोजगार हुए. तब मोदी जी कहते हैं कि देश सही ट्रैक पर चल रहा है. पता नहीं कौन सा सपना देख रहे हैं. दुनिया के हर अर्थशास्त्री. किसी भी व्यापारी से पूछिये, तो कहेगा कि मोदी ने सत्यानाश कर दिया. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान का मुकाबला चीन से है. रोजगार का मुकाबला है. मोबाइल से लेकर वस्त्र तक हर जगह मेड इन चाइना लिखा होता है. उन्होंने सवाल किया, मोदी ने मेक इन इंडिया में कितने लोगों को रोजगार दिया. मजेदार बात बताता हूं. हिंदुस्तान की आबादी 130 करोड़ है और 24 घंटे में मात्र 450 युवाओं को रोजगार मिलता है, जबकि चीन में 50 हजार युवाओं को रोज रोजगार मिलता है. राहुल ने कहा कि मोदी बुलेट ट्रेन की बात करते हैं, लेकिन आज जहां देखिये रेलगाड़ियां पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं और लोग मर रहे हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष कल भी मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar