लख्रानऊ / महराजगंज : जिले के एक सरकारी स्कूल में मांस पकाने के आरोप में विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एक अन्य शिक्षक को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है. जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि महराजगंज नगर क्षेत्र के लखिमा थरवा जूनियर हाईस्कूल परिसर में दो-तीन दिन पहले मांस (चिकन) पकाये जाने की शिकायत मिली थी.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच में स्कूल के प्रधानाध्यापक गौरी शंकर पटेल और शिक्षक चंद्रभान प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये गये हैं. लिहाजा दोनों को निलंबित कर दिया गया है. शुक्ला ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी को मामले की विस्तृत जांच करके 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये हैं.