लरखनऊ / सहारनपुर : जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में पांच साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि बच्चे के पिता और उनके साझेदार के बीच लेन-देन के विवाद के कारण उसकी हत्या की गयी है.
पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्या सागर मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि अबुल बरकात मोहल्ला निवासी नदीम पास के मानवी गांव में रहनेवाले अहसान के साथ पटाखों का काम करता है. दोनों के बीच मात्र तीन हजार रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, गुरुवार की शाम नदीम का पांच वर्षीय पुत्र जैद अचानक गायब हो गया. काफी तलाश के बाद जब जैद का कुछ पता नहीं चला, तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि लापता होने से पहले जैद को अंतिम बार अहसान के साथ देखा गया था. पुलिस जब अहसान के घर पहुंची, तो वह वहां नहीं था.
पुलिस ने संदेह के आधार पर अहसान को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया. मिश्रा ने कहा, पूछताछ के दौरान अहसान ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिल कर जैद की पानी में डूबो कर हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले अहसान के एक साथी नौशाद को गिरफ्तार कर चुकी है और दूसरे साथी को तलाश रही है. पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है.