लखनऊ : देश भर में गाय और बीफ से जुड़ी हिंसा में मुसलमानों को मारे-पीटे जाने की खबर के बीच एक ऐसी खबर आयी है जो सचमुच सामाजिक पूर्वाग्रहों को तोड़ने वाली है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी नगरपालिका में रविवार (नौ जुलाई) को एक गाय घास चरते-चरते एक गड्ढे में गिर गयी जो बाहर निकलने में बेबस थी.
BJP विधायक ने पेश की मिसाल, मंदिर में अायोजित सादे समारोह में बिटिया की करायी शादी
गाय काफी संघर्ष के बाद भी गड्ढे से नहीं निकल पा रही थी. बेबस गाय पर लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने उसकी मदद की. बताया जा रहा है कि गाय जहां गड्ढे में फंसी थी वो इलाका मुस्लिम बहुल है और आसपास रहने वाले मुसलमानों ने ही गाय की मदद की.
प्रेरक! इन कलेक्टर साहब की बेटी पढ़ती है सरकारी स्कूल में
गाय को निकालने के रेस्क्यू आपरेशन में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद गाय को सकुशल गढ्ढे से बाहर निकाला जा सका.