20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसजेएमयू के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस के छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, काला मोतिया के प्रति किया जागरूक

सीएसजेएमयू के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस में हुआ ग्लूकोमा जागरुकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और आस-पास के लोगों में ग्लूकोमा अर्थात काला मोतिया के प्रति जागरूक किया.

कानपुर . उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को ग्लूकोमा के प्रति समाज में जागरुकता उत्पन्न करने के लिए सीएसजेएमयू के द्वारा रैली का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ विवि के प्रतिकुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी व छात्र कल्याण प्रकोष्ठ के अधिष्ठाता डा0 नीरज कुमार सिंह ने हरी झण्डी को दिखाकर किया. इस अवसर पर छात्र कल्याण प्रकोष्ठ के अधिष्ठाता डा0 नीरज कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस स्वास्थ्य से जुड़ी हुयी विभिन्न बीमारियों के प्रति समाज को जागरुक करने के लिए अनेक कार्यक्रम अनवरत रूप से आयोजित करता रहता है. इस रैली से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों और आस-पास के लोगों में ग्लूकोमा अर्थात काला मोतिया के प्रति जागरूकता होगी.

समाज का बड़ा वर्ग ग्लूकोमा से ग्रसित

विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति सुधीर कुमार अवस्थी ने रैली में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का उत्सावर्द्धन करते हुए कहा कि ग्लूकोमा नेत्र की एक ऐसी समस्या है जिसके प्रभाव से धीरे-धीरे रोगी अंधता की ओर बढ़ता जाता है. यदि समय रहते हुए इसके बचाव के उपाय, नियमित जांच, चिकित्सीय परामर्श का पालन आदि किया जाये तो इस रोग से बचा जा सकता है. जन सामान्य में इस रोग के प्रति जागरुकता का अभाव होने के कारण समाज का एक बड़ा वर्ग इस समस्या से ग्रसित होता जा रहा है. निश्चित ही इस रैली का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिसके लिए रैली में शामिल होने वाले समस्त छात्र-छात्रायें, शिक्षक और संस्थान के निदेशक बधाई के पात्र हैं.

Also Read: बरेली में सेना का अधिकारी बन ठगी करने वाला सहारनपुर का ठग गिरफ्तार, एसटीएफ ने दर्ज कराया जालसाजी का मुकदमा
इन विभाग के छात्रों ने लिया रैली में हिस्सा

जागरुकता रैली में विश्वविद्यालय में संचालित बैचलर आफ आप्टोमेट्री, बी.पी.टी., बी.एम.एल.टी., बी.एम.एम., बी.एच.एन., बी.एच.ए., बी.एस.सी. योग, एम.पी.टी., एम.एम.एल.टी., एम.एस.सी. योग, एम.एस.सी. एच.एन. के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.यह रैली स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस से प्रारंभ होकर विश्वविद्यालय के सभी विभागों से होते हुए मुख्य प्रवेश द्वार से कल्यानपुर के आस-पास क्षेत्रों से होते हुए विवि के कैंपस में बने स्वास्थ्य केन्द्र पर आकर समाप्त हुई. रैली का समन्वय आप्टोमेट्री विभाग की शिक्षिका वर्तिका श्रीवास्तव एवं धीरज कुमार ने किया विवि के निदेशक डा0 दिग्विजय शर्मा जी ने प्रतिकुलपति प्रो0 सुधीर कुमार अवस्थी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा0 नीरज कुमार सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का संचालन डा0 राम किशोर ने किया. इस अवसर पर विवि की वरिष्ठ शिक्षिका डा0 वर्षा प्रसाद,आमेना जैदी समेत सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें