24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सीएसजेएमयू में स्वच्छ पर्यावरण के लिए लगेगी रिसाइकिल मशीन, प्रदूषण मुक्त बनेगा विश्वविद्यालय परिसर

सीएसजेएमयू परिसर में श्रीश्याम पैकेजिंग की ओर से जल्द ही रिसायकिल मशीन लगवायी जायेगी. अपशिष्ट प्लास्टिक कचरा व अन्य पदार्थों को रिसायकिल करके गमले बनाये जायेंगे. जबकि कानपुर प्लागर फाउंडेशन पेड़ों की सूखी पत्तियों से खाद बनाने का काम करेगी.

कानपुर. छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग और श्रीश्याम पैकेजिंग और कानपुर प्लागर फाउंडेशन के बीच शुक्रवार को एमओयू हुआ है. विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ अनिल यादव व श्रीश्याम पैकेजिंग के प्रबंध निदेशक जयकिशन धंधानिया व कानपुर प्लागर फाउंडेशन की ओर से संस्थापक संजीवनी शर्मा ने हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर को प्रदूषण मुक्त व पर्यावरण युक्त बनाएंगे. इस काम को दोनों सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर काम करेंगे.

परिसर में जल्द लगेगी रिसायकिल मशीन

बता दें कि सीएसजेएमयू परिसर में श्रीश्याम पैकेजिंग की ओर से जल्द ही रिसायकिल मशीन लगवायी जायेगी. अपशिष्ट प्लास्टिक कचरा व अन्य पदार्थों को रिसायकिल करके गमले बनाये जायेंगे. जबकि कानपुर प्लागर फाउंडेशन पेड़ों की सूखी पत्तियों से खाद बनाने का काम करेगी. यह खाद विश्वविद्यालय में लगाये गये पौधों के लिये उपयोगी होगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में संचालित छात्रावासों व आवासीय परिसर में घरों के किचन से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों को भी रिसायकिल कर खाद बनाई जाएगी.

Also Read: यूपी सरकार ने जारी की 66 माफियाओं की लिस्ट, कानपुर कमिश्नरेट की सूची में टॉप 10 माफिया शामिल
अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर किया जाएगा जागरूक

अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर एनसीसी, एनएसएस व सोशल साइंसेज के स्वयंसेवक अटल घाट पर पर्यायवरण के प्रति समाज के लोगों को जागरूक करेंगे. अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस (5 जून) के अवसर पर विश्वविद्यालय में पर्यावरण प्रबंधन नीति की भी घोषणा की जायेगी. एमओयू के मौके पर प्रति कुलपति प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, यूआईईटी की निदेशक वृष्टि मित्रा, सम्पति अधिकारी डॉ प्रवीण भाई पटेल, डॉ अनुराधा कलानी, डॉ अरुण कुमार गुप्ता, डॉ विवेक सचान आदि लोग उपस्थित रहे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें