36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में बढ़ेंगे नौ नए थाने, शासन को भेजा गया प्रस्ताव, जल्द मिल सकती है मंजूरी

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए बड़े बदलाव की तैयारी है. यहां आने वाले दिनों थानों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है. इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, माना जा रहा है इस पर जल्द स्वीकृति मिल सकती है.

Kanpur: कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से शासन को नौ नए थानों को बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. शासन से यह सभी स्वीकृत हो जाते हैं तो कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में कुल 59 थाने हो जाएंगे. इसके बाद 58 थाने होने से कानपुर प्रदेश की सबसे बड़ी कमिश्नरेट हो जाएगी. सीपी और ज्वाइंट सीपी ने मिलकर प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है. इनमें चार शहरी और पांच ग्रामीण क्षेत्र के शामिल हैं.

कानपुर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड का कहना है कि नौ नए थानों का प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें कुछ थाने कानपुर आउटर के समय से ही प्रस्तावित है, उन्हें शामिल किया गया है. चार थानों के लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गई है.

50 थानों का है कमिश्नरेट

कानपुर कमिश्नरेट में फिलहाल 50 थाने हैं. कानपुर के 44 थानों में 34 थानों से कमिश्नरेट की शुरुआत हुई थी. शेष 10 थानों को कानपुर आउटर में शिफ्ट किया गया था. जिसे बाद में कमिश्नरेट में शामिल कर लिया गया. इसके साथ ही कुछ नए थानों को भी बनाया गया.

Also Read: मथुरा: एक्सप्रेस वे पर पत्थरबाज लुटेरों को पकड़ने के लिए पेड़ों पर चढ़े पुलिसकर्मी, रखी जा रही पैनी नजर

इसके बाद कानपुर कमिश्नरेट में कुल थानों की संख्या 50 हो गई थी. वहीं अब शासन को एक बार फिर से 9 नए थानों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. नए थाने का प्रस्ताव पास होते ही कमिश्नरेट में कुल 59 थाने हो जाएंगे. तब कानपुर प्रदेश की सबसे बड़ी कमिश्नरेट हो जाएगी.

इस तरह भेजा गया प्रस्ताव

  • पनकी थाने को तोड़कर इंडस्ट्रियल एरिया थाना बनेगा. इसका क्षेत्रफल 20 किलोमीटर होगा.

  • चकेरी थाने को तोड़ कोयलानगर थाना बनेगा, जिसका क्षेत्रफल 16.5 किलोमीटर का होगा.

  • कल्याणपुर को तोड़ बनाए जाने वाले इंदिरानगर थाने का क्षेत्रफल 12 किमी होगा.

  • काकादेव से अलग कर शास्त्री नगर थाना बनाया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 10 किमी होगा.

  • घाटमपुर के कुछ हिस्से को अलग करते हुए पतारा थाना बनाया जाएगा. इससका क्षेत्रफल लगभग 28 किलोमीटर का होगा.

  • घाटमपुर को ही तोड़कर रेऊना थाना बनाने की तैयारी है.इसका क्षेत्रफल 300 वर्ग किलोमीटर लगभग होगा. इसमें जनसंख्या लगभग एक लाख आंकी गई है.

  • थाना साढ़ को तोड़कर भीतरगांव थाना बनेगा, जिसका क्षेत्रफल 372 वर्ग किलोमीटर होगा. यहां पर आबादी लगभग 1.32 लाख आंकी गई है.

  • बिधनू को तोड़कर सेन पश्चिमपारा थाना बनाने का प्रस्ताव है. इसका क्षेत्रफल 345 वर्ग किलोमीटर आंका गया है. इसमें लगभग 1.10 लाख की आबादी होगी.

  • बिल्हौर को तोड़कर उत्तरीपुरा थाना बनाने का प्रस्ताव है, जिसका क्षेत्रफल 265 वर्ग किलोमीटर आंका गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें