32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कानपुर में अब कोहरे और रात में भी चकेरी एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान, 26 मई को होगा नए टर्मिनल का उद्घाटन

कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट का उद्घाटन 26 मई को प्रस्तावित है. बताया जा रहा है कि उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे. उद्घाटन के बाद से चकेरी एयरपोर्ट पर रात में विमान की लैंडिंग और उड़ान सुविधा शुरू ही जाएगी. .

Kanpur: कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से कम दृश्यता होने पर भी अब कोहरे और रात में विमान उड़ान भर सकेंगे. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने चकेरी एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम(आईएलएस-2) स्थापित कर दिया, इसके साथ ही ट्रायल का संचालन भी शुरू कर दिया गया है. ट्रायल पूरा होने के बाद अब एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को इसका संचालन करने के अनुमति दे दी जाएगी. चकेरी एयरपोर्ट पर एयर फील्ड लाइट और नेविगेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है.

26 मई को उद्घाटन की तैयारी

चकेरी एयरपोर्ट का उद्घाटन 26 मई को प्रस्तावित है. बताया जा रहा है कि उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे. उद्घाटन के बाद से चकेरी एयरपोर्ट पर रात में विमान की लैंडिंग और उड़ान सुविधा शुरू ही जाएगी. भारतीय वायुसेना के चकेरी हवाई अड्डे के लिए एयरफील्ड लाइटिंग और नेविगेशन का काम पूरा करा लिया गया है.

लिंक टैक्सी वे के निर्माण करने की एनओसी जारी

एयरपोर्ट अफसरों के मुताबिक, एयरपोर्ट के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए वायुसेना ने आवश्यक जमीन दी है. हवाई पट्टी और सिविल टर्मिनल की तरफ लिंक टैक्सी वे के निर्माण करने की एनओसी भी जारी है. बता दें कि कानपुर मेट्रो के लोकार्पण के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान मौसम खराब होने के कारण नहीं उड़ सका था. इसके बाद उनको सड़क मार्ग से लखनऊ जाना पड़ा और वहां से प्रधानमंत्री विमान में सवार हो सके थे.

यूपी का पहला फाइटर प्लेन की लैंडिंग वाला बनेगा एयरपोर्ट

चकेरी एयरपोर्ट पर एक जनवरी से 31 दिसंबर-2022 तक 2095 बार उड़ानें आईं और गईं. साथ ही 4,84,696 यात्रियों ने सफर किया. यह चकेरी एयरपोर्ट के इतिहास में रिकॉर्ड है. मौजूदा समय में इंडिगो की मुंबई, बेंगलुरु तो स्पाइस जेट की दिल्ली और मुंबई फ्लाइट नियमित उड़ानें भरती हैं. इसके साथ ही यह यूपी का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जहां पर फाइटर जेट (प्लेन) की लैंडिंग हो सकेगी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें