34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

यूपीः सारस से मिलने कानपुर चिड़ियाघर पहुंचे अखिलेश यादव, बोले- मैं जिससे मिलता हूं, उसे सरकार भेज देती है जेल

कानपुर, सपा नेता अखिलेश यादव ने सारस पक्षी को लेकर कहा कि यह सरकार बेजुबान पक्षी से भी बदला ले रही है. मैं अपने विधायक इरफान सोलंकी से मिलने गया तो उसे महाराजगंज भेज दिया. हम सारस से मिलने चले गए तो उसे चिड़ियाघर भेज दिया.

कानपुरः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और महासचिव शिवपाल सिंह मंगलवार को खटीक समाज के एक कार्यक्रम में शिरकत करने कानपुर पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जम कर निशाना भी साधा. उमेश पाल हत्याकांड को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने जांच कर उन्हें सिक्योरिटी दी. लेकिन फिर भी हमला हुआ और 2 सिपाही मारे गए. यह सरकार की इंटेलिजेंस का पूरा फेलियर है. पूरी जिम्मेदारी सरकार की थी. इस तरह के शूटआउट नहीं होने चाहिए.

सरकार बेजुबान पक्षी से ले रही बदला

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सारस पक्षी को लेकर कहा कि यह सरकार बेजुबान पक्षी से भी बदला ले रही है. मैं अपने विधायक इरफान सोलंकी से मिलने गया तो उसे महाराजगंज भेज दिया. हम सारस से मिलने चले गए तो उसे चिड़ियाघर भेज दिया. अब मैं सरकार के अधिकारियों से भी मिलूंगा. सरकार को चाहिए कि उन्हें भी जेल में डाल दिया जाए.

खटीक समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे अखिलेश

मंगलवार को अखिलेश यादव ने खटीक समाज के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाया. हम लोग संविधान को बदलने नहीं देगें. सभी समाज को एकजुट होने की जरूरत है. 2024 का चुनाव संविधान बचाने का आखिरी चुनाव है. इसके बाद मौका नहीं मिलेगा. लोगों में जागरुकता फैल गई है कि जो संविधान हमें बाबा साहब ने दिया है, उसे ये सरकार खत्म कर सकती है. इस कार्यक्रम में अखिलेश के साथ उनके चाचा शिवपाल यादव भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी जुझारू खटीक समाज के साथ उनके सुख दुख में खड़े हैं.

आरिफ के साथ सारस से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव

आरिफ से लेकर कानपुर के चिड़ियाघर शिफ्ट किए गए. राजकीय पक्षी सारस को लेकर राजनीति तेज हो गई है. अखिलेश यादव आरिफ के साथ में सारस से मिलने पहुंचे. उन्होंने चिड़ियाघर के निदेशक और रेंजर से सारस का हालचाल भी लिया. चिड़ियाघर में अखिलेश यादव और आरिफ ने सीसीटीवी पर सारस को देखा.

नवरात्रि में सारस को न खिलाएं अंडे

इसके बाद उन्होंने रेंजर से कहा कि नवरात्रि पर सारस को अंडे न खिलाएं, वरना भाजपा बुरा मान जाएगी. इस दौरान वह बीजेपी पर भी हमलावर हुए उन्होंने कहा कि मैं जिससे मिलने जाता हूं सरकार उस पर ही कार्रवाई कर देती है. आरिफ ने घायल पक्षी का पूरा इलाज कराया और उसका ध्यान रखा. उसकी सराहना करने की बजाय आरिफ को परेशान किया जा रहा है. सरकार को आरिफ पर दर्ज मुकदमे को वापस लेना चाहिए.

Also Read: झारखंड के कोल कारोबारी से 50 लाख की ठगी का आरोपी यूपी के कानपुर से गिरफ्तार, भेजा गया जेल
सरकार बनाएं सांड सफारी

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सारस और बारहसिंघा के लिए सफारी बनाने जा रही है. अगर वाकई में किसी जानवर के लिए सफारी बनाना ही है तो वह सांड सफारी बना दें. क्योंकि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन सांड की वजह से किसी न किसी की जान न जा रही हो.

रिपोर्टः आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें