36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कानपुर में 10 नए रूटों पर चलेंगी एसी ई बसें, शहर को मिली 170 नई गाड़ियां

कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शहर को 170 ई बसें मिली है. ये बसें 10 नए रूटों पर चलाई जाएगी. अभी शहर में कुल 99 ई बसों का संचालन हो रहा है. ई बसों में यात्रियों का लोड बढ़ता देखकर इनकी संख्या में बढ़ोतरी की गई है. नए रूटों पर चलने से ग्रामीण अंचलों की जनता भी एसी बसों का लुत्फ उठा सकेगी.

कानपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शहर को 170 ई बसें मिली है. ये बसे 10 नए रूटों पर चलाई जाएगी. अभी शहर में कुल 99 ई बसों का संचालन हो रहा है. ई बसों में यात्रियों का लोड बढ़ता देखकर इनकी संख्या में बढ़ोतरी की गई है. नए रूटों पर चलने से ग्रामीण अंचलों की जनता भी एसी बसों का लुत्फ उठा सकेगी. इन बसों का आवंटन कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड को एक दिन पहले ही किया गया है. ये नई ई-बसें 31 अगस्त तक कानपुर आ जाएंगी.

250 बसों की डिमांड की गई थी

बता दे कि कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट ने वैसे तो 250 ई बसों की डिमांड की थी. तय हुआ था कि इतनी बसें मिलेंगी तो शहर के 38 रूटों पर इनका संचालन शुरू हो जाएगा. इसमें दस रूट अंतरजनपदीय होंगे. फिलहाल अभी दो ही अंतरजनपदीय रूटों पर ई-बसों का संचालन हो रहा है. प्रबंधन अफसरों ने 170 बसों के आवंटन की पुष्टि करते हुए कहा कि ढाई-तीन महीने में ई बसों के बेड़े में नई बसें शामिल हो जाएंगी. ई-बसों में निरंतर यात्री लोड बढ़ रहा है. इसका प्रमाण यह है कि मार्च में रोजाना यात्री लोड लगभग 13 हजार, अप्रैल, 14 तो मई में यह लोड बढ़कर लगभग 17 हजार हो गया है. रोडवेज के प्रभारी अफसर डीवी सिंह ने बताया कि गर्मी की वजह से यात्री लोड बढ़ा है. वंटित बसों के मिलते ही शहर के और चुनिंदा रूटों पर इनका संचालन किया जाएगा.

इन रूटों पर चलेंगी नई बसे

नई बसों के मिलने पर इन रूटों पर भी मिलेगी यात्रियों को सुविधा

1. रामादेवी-श्यामनगर, बड़ाचौराहा

2. रामादेवी- श्यामनगर-आईआईटी

3.रामादेवी-नौबस्ता-किसानगर

4.मकड़ीखेड़ा-बिल्हौर,गांगूपुर

5.रामादेवी-जाजमऊ-गंगाबैराज-बिठूर

6. फजलगंज-विजयनगर, भौंती, कल्याणपुर

7.फजलगंज-नौबस्ता,घाटमपुर

8.फजलगंज-भौंती-माती

9.रामादेवी-बड़ाचौराहा-चिड़ियाघर-गंगाबैराज

10.मकड़ीखेड़ा-शोभन-शिवराजपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें