15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi Special Trains: घर जाना होगा आसान, रेलवे चलाएगा कई स्पेशल ट्रेन, चेक करें रूट, फौरन बुक कर लें टिकट…

Holi Special Trains: रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. इनके जरिए लोग सुविधानजनक तरीके से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं. इन होली स्पेशल ट्रेनों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अलग-अलग राज्यों के लिए चलाया जाएगा. इसके अलावा कई अन्य ट्रेन भी चलाई जाएंगी.

Holi Special Trains 2023: होली (Holi 2023) का त्योहार नजदीक आते ही लोग अपने घरों में जाने की तैयारियों में जुट गई हैं. उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों में त्योहार के मौके पर जाते हैं, इसी तरह अन्य राज्यों से भी लोग यहां अपने घरों पर आते हैं. इसी वजह से होली पर ट्रेन में भारी भीड़ रहती है. जिन लोगों से पहले से रिजर्वेशन करा लिया है, उन्हें तो राहत है. लेकिन, जो लोग किसी कारण से चूक गए हैं, उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसके साथ ही कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

ऐसे में लोगों की की दिक्कतों को देखते हुए रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. इनके जरिए लोग सुविधानजनक तरीके से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं. इन होली स्पेशल ट्रेनों को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अलग-अलग राज्यों के लिए चलाया जाएगा. गोरखपुर से तीन स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाना है. इसके अलावा कई अन्य ट्रेन भी चलाई जाएंगी.

गोरखपुर से केरल के एर्नाकुलम के लिए भी होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नंबर 05303/05304) रवाना होगी. इस ट्रेन को गोरखपुर से 4 मार्च को एर्नाकुलम के लिए चलाया जाएगा. वहीं एर्नाकुलम से इसे यह 6 मार्च और 13 मार्च को गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी. गोरखपुर से इसके चलने की टाइमिंग सुबह 8 बजकर 30 मिनट है. वहीं एर्नाकुलम से यह 11 बजकर 55 मिनट पर गोरखपुर के लिए छूटेगी.

Also Read: बरेली में डीजे पर डांस को लेकर दो किशोरों में जंग, सॉस की बोतल मारने से 5वीं के छात्र की मौत, जानें मामला….

इन गाड़ियों के अलावा भारतीय रेल ने कुछ और भी ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. जो यूपी की राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, सीतापुर, इटावा, आगरा सहित अन्य शहरों से होकर गुजरेंगी. इनके जरिए भी गैर राज्यों से आने वाले लोग यूपी के लिए सफर कर सकते हैं.

मुजफ्फरपुर-बलसाड होली स्पेशल ट्रेन-

ट्रेन नंबर 05269 बिहार के मुजफ्फरपुर से चलकर गुजरात के बलसाड को जाएगी. यह ट्रेन 9 से 12 मार्च के बीच हर गुरुवार को चलेगी. यह मुजफ्फरपुर से रात 8.10 मिनट पर चलकर दूसरे दिन 12.30 मिनट बलसाड पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 05270 बलसाड से ट्रेन नंबर मुजफ्फरपुर हर रविवार को 12 से 19 मार्च के बीच चलेगी. यह ट्रेन बलसाड से दिन में 1.45 मिनट पर चलकर अलगे दिन रात को 2.30 मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों तरफ से हाजीपुर, छपरा, मऊ, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर, सेंट्रल, इटावा, आगरा कैंट, कोटा, रतलाम और सूरत के स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

सहरसा-अंबाला होली स्पेशल ट्रेन-

ट्रेन नंबर 05577 बिहार के सहरसा से चलकर पंजाब के अंबाला को जाएगी. यह ट्रेन 10 मार्च से 17 मार्च के बीच हर शुक्रवार और मंगलवार को चलेगी. ट्रेन सहरसा से शाम 7.10 मिनट पर चलकर अलगे दिन रात 12.15 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 05578 अंबाला से सहरसा के लिए 12 मार्च से 19 मार्च हर रविवार और गुरुवार को चलेगी. यह ट्रेन सुबह 4.10 मिनट पर चलकर सहरसा अलगे दिन सुबह 9.45 पर पहुंचेगी. यह ट्रेनों दोनों तरफ से बख्तियारपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, सीतापुर के स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

राजगीर-आनंद विहार होली स्पेशल ट्रेन-

ट्रेन नंबर 03251 बिहार के राजगीर से चलकर दिल्ली के आनंद विहार जाएगी. यह ट्रेन 10 मार्च से 24 मार्च के बीच हर सोमवार और शुक्रवार को राजगीर से रात 8 बजे चलेगी. वहीं अलगे दिन यह दिन में 3.15 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. वहीं आनंद विहार से ट्रेन नंबर 03252 11 मार्च से 25 मार्च के बीच हर शनिवार और मंगलवार को चलेगी. यह दिल्ली से रात 11:30 बजे चलकर अलगे दिन शाम 7:30 बजे राजगीर पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों तरफ से बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, प्रयागराज, कानपुर जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel