31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गोरखपुर STF टीम को मिली बड़ी कामयाबी, दो तस्कर गिरफ्तार, साउंड बॉक्स में रखकर ले जा रहे थे नशीली दवाएं

गोरखपुर एसटीएफ ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर बिहार से नशीली इंजेक्शन की बड़ी खेप को नेपाल में सप्लाई करने जा रहे थे. तस्कर रक्सौल व मोतिहारी जिले से साउंड बॉक्स में छिपाकर नशीली इंजेक्शन ले जा रहे थे.

यूपीः गोरखपुर एसटीएफ ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों तस्कर बिहार से तस्करी कर नशीली इंजेक्शन की बड़ी खेप को नेपाल में सप्लाई करने जा रहे थे. पकड़े गए तस्कर रक्सौल व मोतिहारी जिले से साउंड बॉक्स में छिपाकर नशीली इंजेक्शन ले जा रहे थे.

एसटीएफ ने कैंट पुलिस की सहयोग से तस्करों के पास से 4 फोन 2000 नेपाली व 1200 भारतीय रुपए, नेपाली नागरिकता व वीजा सहित कई सामान बरामद हुए हैं. एसटीएफ प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि दो तस्कर बिहार से नशे में इस्तेमाल किए जाने वाला इंजेक्शन लेकर बस से गोरखपुर पहुंचे हैं. वह नेपाल ले जाने की फिराक में है. जिसके बाद से एसटीएफ और कैंट पुलिस की संयुक्त टीम ने रेल म्यूजियम के पास से इन्हें गिरफ्तार किया है.

दोनों तस्करों की पहचान नेपाल के वार्ड नंबर 6 बर्दियां गुलरिया निवासी सरफराज उर्फ बाबू व समीर अहमद के रूप में हुई है. फिलहाल कैंट पुलिस ने एसटीएफ इंस्पेक्टर की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है. तस्करों ने नशे की इंजेक्शन को साउंड बॉक्स के अंदर छिपा कर रखा था. इंजेक्शन टूटे ना इसके लिए तस्करों ने साउंड बॉक्स के बीच में पुराने कपड़े और टिशूफोम लगा रखा था.

साउंड बॉक्स में रखकर ले जा रहे थे नशीली दवाएं

एसटीएफ इंस्पेक्टर के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी समीर अहमद ने बताया उसका एक दोस्त शिवम है. शिवम ने ही उसकी बिहार के रक्सौल और मोतिहारी में किसी भैया जी से फोन पर बात कर आई थी. इसके बाद शिवम ने उसे एक पर्ची पर सद्दाम नाम के युवक का मोबाइल नंबर लिख कर दिया और कहा कि बिहार के रक्सौल चले जाओ. वहां तुम्हें सद्दाम मिलेगा जो साउंड बॉक्स में रक्खे नशे की इंजेक्शन की खेप तुम्हे देगा. वह साउंड बॉक्स लेकर तुम्हें वहां से नेपाल लाकर पहुंचाना है. इस काम के लिए शिवम ने समीर को ₹25000 नेपाली देने का वादा किया था.

Also Read: सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में 35 प्रतिशत वोटरों ने किया मत का प्रयोग, EVM में कैद हुआ उम्मीदवारों का भाग्य
तस्करों से पूछताछ जारी

तस्करों के पास से जो इंजेक्शन बरामद हुए हैं. एसटीएफ द्वारा पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपितों ने बताया कि उसका दोस्त नेपाल के काठमांडू में रहता है. यह इंजेक्शन नेपाल में नशे के तौर पर यूज किया जाता है. इस इंजेक्शन कि वहां मुंह मांगी कीमत मिलती है.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें