25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आज से मिलेगी प्रीपेड टैक्सी सुविधा, अब यात्री आसानी से पहुंच पाएंगे अपने गंतव्य तक

गोरखपुर रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य तक जाने के लिए अब यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि गोरखपुर जंक्शन पर 24 घंटे प्रीपेड टैक्सी की सुविधा शुरू हो जाएगी. गुरुवार से रेल यात्रियों को प्रीपेड टैक्सी की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है.

यूपीः गोरखपुर रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य तक जाने के लिए अब यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि गोरखपुर जंक्शन पर 24 घंटे प्रीपेड टैक्सी की सुविधा शुरू हो जाएगी. गुरुवार से रेल यात्रियों को प्रीपेड टैक्सी की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है. अब जंक्शन पर आने वाले यात्री देर रात में भी अपने घर, दफ्तर या होटल में समय से और सुरक्षित पहुंच पाएंगे. महाप्रबंधक चंद्र वीर रमण की पहल पर प्रीपेड टैक्सी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एजेंसी नामित कर दी गई है.

प्रीपेड टैक्सी बुक करने के लिए यात्रियों को प्लेटफार्म के बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. उन्हें प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 पर ही टोकन जारी होगा. प्लेटफार्म नंबर 1 के मुख्य द्वार पर तथा प्लेटफार्म नंबर 2 पर यात्री मित्र कार्यालय के पास काउंटर खोले जाएंगे. इन काउंटरों पर टैक्सी का किराया अंकित रहेगा. यात्रियों को टैक्सी बुक करने के लिए ₹30 का टोकन लेना होगा. टोकन के आधार पर ही टैक्सी की बुकिंग होगी. 24 घंटे सहायकों की तैनाती काउंटरों पर होगी जो यात्री के लिए टैक्सी बुक करेंगें.

Also Read: गोरखपुर : बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार ने दो छात्राओं को रौंदा, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

बताते चलें गोरखपुर जंक्शन पर आवागमन के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. यात्रियों को रात के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उनको गंतव्य तक जाने के लिए एक तो साधन नहीं मिलता है और अगर साधन मिलता भी है तो वह मनमाना रेट मांगते हैं. गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दूरी वाली जगह के लिए जैसे चौरीचौरा, पीपीगंज, एम्स, मेडिकल कॉलेज सहित कुछ ऐसी जगह है जहां रात का सफर यात्रियों के लिए मुश्किल भरा हो जाता है. लेकिन अब यात्रियों को प्रीपेड टैक्सी की व्यवस्था मिल जाने से काफी सुविधा होगी. यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें