26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Holi 2023 के जश्न में शराब बिक्री से एक्साइज को शानदार कमाई, गाजियाबाद से आया चौकाने वाला डेटा

गाजियाबाद आबकारी अफसर आरके सिंह के मुताबिक बीते साल होली 18 मार्च को मनाई गई थी और मार्च के महीने में शराब की बिक्री से कुल राजस्व संग्रह 79 करोड़ रुपये रहा था. जबकि इस साल केवल 7 दिन में हमने 39 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक्साइज डिपार्टमेंट को होली (Holi Liquor sale) पर इस साल 39 अरब रुपये की कमाई हुई है. 1 से 7 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक अकेले गाजियाबाद में इतने अरब की शराब की बिक्री (Liquor sale) हुई. सरकारी आंकड़ों की मानें तो मार्च के पहले हफ्ते में 5.94 लाख लीटर देसी शराब, 3 लाख लीटर की इंडिया मेड फॉरेन लिकर (IMLF) और 5.17 लाख लीटर बीयर की बिक्री हुई.

सात दिन में मिला 39 करोड़ का राजस्व

जिला आबकारी अफसर आरके सिंह के मुताबिक बीते साल होली 18 मार्च को मनाई गई थी और मार्च के महीने में शराब की बिक्री से कुल राजस्व संग्रह 79 करोड़ रुपये रहा था. जबकि इस साल केवल 7 दिन में हमने 39 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित किया है. सिंह के मुताबिक आबकारी विभाग ने होली से पहले के हफ्ते में बीते साल के शराब बिक्री के आंकड़ों को एकत्र नहीं किया था.

Also Read: झारखंड का लड़का और बिहार की लड़की से UP पुलिस ने करा दी शादी, फिर परिजन…
बीयर से मिला आठ करोड़ का राजस्व

इस साल का डेटा यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि 1 मार्च से 7 मार्च के बीच 50% से अधिक राजस्व उत्पन्न हो चुका है, जो पिछले साल पूरे मार्च की तुलना में काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि 2022 में होली से पहले के सप्ताह की तुलना में इस वर्ष होली से पहले शराब की खपत 2.5 से 3 गुना के बीच हो सकती है. सिंह के मुताबिक इस साल 1 से 7 मार्च के बीच देशी शराब से एक्साइज विभाग को 13 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला है. वहीं IMLF की बिक्री से 18 करोड़ रुपये जबकि बीयर से 8 करोड़ रुपये राजस्व मिला है.

कानपुर में बिकी 50 करोड़ की शराब

होली पर कनपुरिये 50 करोड़ की शराब पी गए. कानपुर में सबसे अधिक देसी शराब की बिक्री हुई है. आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार पहले नंबर पर देशी शराब की ब्रिकी हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर बीयर और तीसरे नंबर पर अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई है. बताया जा रहा है कि होली में देसी शराब की बिक्री करीब 52.15 फीसदी रही है. बीयर 44 फीसदी से ज्यादा बिकी. जबकि तीसरे नंबर पर अंग्रेजी शराब की ब्रिक्री रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें