32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM Yogi Holi: होली में सीएम योगी का दिखा अलग अंदाज, होलिका भस्म की पूजा कर मनाई होली, फाग का लिया आनंद

CM Yogi Holi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में होली मनाई.होलिकोत्सव की शुरुआत उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर में होलिका भस्म की पूजा से की. इसके बाद उन्होंने फूलों और गुलाल के साथ होली खेली. होली में सीएम योगी का अलग ही अंदाज देखने को मिला.

CM Yogi Holi: होली के रंग में पूरा देश रंगा है. यूपी में भी जोर-शोर से होली हो रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुक्रवार को जमकर होली खेली. उन्होंने गोरखपुर में होली मनाई. सीएम योगी ने फूलों और गुलाल के साथ रंगों का त्योहार मनाया. सीएम योगी इस दौरान कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं है. यह समरसता और भाईचारे का भी प्रतीक है. सीएम योगी ने होली की शुरुआत होलिका भस्म की पूजा कर की. उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में फाग गीतों का आनंद लिया और गोवंश को भस्म, गुलाल लगाकर गोसेवा की. मुख्यमंत्री ने भीम सरोवर के पास बतखों को तथा मंदिर की गौशाला के पास मोर को भी दाना खिलाया.

14031 Pti03 14 2025 000040B
Cm yogi holi

सीएम योगी ने मंदिर के मेला मैदान में जलाई गई होलिका के पास जाकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच होलिका भस्म की पूजा की और आरती की. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस अनुष्ठान के बाद साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने इसी भस्म से गोरक्षपीठाधीश्वर को तिलक लगाया. गोरक्षपीठाधीश्वर ने भी उन्हें तिलक लगाकर होली की मंगलकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाद में गुरु गोरखनाथ के मंदिर पहुंचे और श्रीनाथ जी को होलिका भस्म अर्पित की. इसके बाद श्रीनाथ जी के मंदिर के चबूतरे पर फाग गीतों का आयोजन हुआ. योगी ने भी कुछ देर वहां रुक कर फाग का आनंद उठाया और सभी को होली की बधाई व शुभकामनाएं दीं.

14031 Pti03 14 2025 000075B
Cm yogi holi

मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौशाला पहुंचे और गोवंश को भस्म तथा अबीर-गुलाल लगाकर उनके लिए भी मंगल कामना की. उन्होंने गोवंश को गुड़ खिलाकर उनकी सेवा की. शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए भीम सरोवर के पास पहुंचे जहां उन्होंने सरोवर किनारे बत्तखों को दाना खिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel