27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेली-लखनऊ ट्रैक पर ब्लॉक से थमी ट्रेनों की रफ्तार, रक्सौल एक्सप्रेस कैंसिल, जानें किन ट्रेनों का बदला रूट

बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 14017 रक्सौल वाया बरेली-आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली सदभावना एक्सप्रेस को 7 से 14 दिसंबर तक और ट्रेन 14018 आनंद विहार टर्मिनल वाया बरेली- रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 6 से 13 दिसंबर तक निरस्त की गई है.

Bareilly News: उत्तर रेलवे के दिल्ली वाया बरेली-लखनऊ रेल ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन काफी मुश्किल हो गया है, जिसके चलते पैसेंजर काफी परेशान हैं. ट्रेनों के बार-बार कैंसिल होने से पैसेंजर को भी टिकट कैंसिल कराने पड़ रहे हैं. उत्तर रेलवे बरेली, मुरादाबाद, रामपुर और शाहजहांपुर स्टेशन से गुजरने वाली 56 जोड़ ट्रेनों को पहले ही 90 दिन को कैंसिल कर चुका है. मगर, अब लखनऊ रेल मंडल की शाहगंज-बलवई और तुलसीनगर रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण ट्रेन कैंसिल की गई हैं. यह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 16 दिसंबर तक होगा, जिसके चलते बरेली जंक्शन से गुजरने वाली रक्सौल एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेन निरस्त की गई है. इसके साथ ही 7 ट्रेन को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा. बरेली जंक्शन से गुजरने वाली 14017 रक्सौल वाया बरेली-आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली सदभावना एक्सप्रेस को 7 से 14 दिसंबर तक और ट्रेन 14018 आनंद विहार टर्मिनल वाया बरेली – रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस 6 से 13 दिसंबर तक निरस्त की गई है.

यह ट्रेन चलेंगी बदले मार्ग से

भारतीय रेलवे के अफसरों के मुताबिक बरेली जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेन।13009 हावड़ा वाया बरेली-योग नगरी ऋषिकेश को परिवर्तित मार्ग वाराणसी मां बेहला देवी प्रतापगढ़ लखनऊ मार्ग से, ट्रेन संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश वाया बरेली- हावड़ा परिवर्तित मार्ग लखनऊ को मां बेहला देवी प्रतापगढ़ वाराणसी मार्ग से 10 से 15 दिसंबर तक चलाया जाएगा. इसी मार्ग से ट्रेन संख्या 15934 अमृतसर वाया बरेली- न्यू तिनसुकिया 15 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ मां बेहला देवी प्रतापगढ़ वाराणसी मार्ग से और ट्रेन संख्या 14649 जयनगर वाया बरेली – अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस 8, 10, 12 और 15 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग छपरा, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी,और लखनऊ मार्ग से, ट्रेन संख्या 14650 अमृतसर वाया बरेली- जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस को 11 और 13 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर और छपरा मार्ग से चलेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 15715 किशनगंज वाया बरेली -अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस 8, 10, 12 और 15 को परिवर्तित मार्ग छपरा, गोरखपुर, गोंडा,बाराबंकी, लखनऊ और ट्रेन संख्या 15716 अजमेर वाया बरेली – किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस 7, 11, 12 और 14 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, छपरा मार्ग से चलेगी.

Also Read: बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में अलर्ट, श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दीपदान से पहले हिंदूवादी नेता हिरासत में
कोहरे से यह ट्रेन रद्द

इस आधुनकिता के दौर में नई-नई टेक्नोलोजी आ गई है.कोहरे में ट्रेन की रफ्तार पर कोई असर न पड़े.इसलिए फॉग सेफ डिवाइस (एफएसडी) है.मगर, इसके बाद भी अंग्रेजों के नियमों में बंधी रेलवे का हर साल कोहरे को लेकर ट्रेन कैंसिल करने का सिलसिला चालू है.जिसके चलते 14617/18सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 14523/14524 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस,14307/14308 प्रयागराज संगम एक्सप्रेस,14673/14674 शहीद एक्सप्रेस,14003/14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस,14235/14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 14229/14230प्रयागराज-ऋषिकेश एक्सप्रेस,12583/12584 दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस 18103/18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस,14525/14526 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 12209/12210 कानपुर सेंट्रल गरीब रथएक्सप्रेस,15909/15910 अवध-असम एक्सप्रेस, 15127/15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आदि को कैंसिल किया जा चुका है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें