31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बरेली के 4 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन शुरू, पुलिस के साथ खुफिया टीमों की निगाह

बरेली में 10 वीं (हाईस्कूल), और 12 वीं (इंटरमीडिएट) के कापियों का मूल्यांकन 400 केंद्रों पर शुरू हुआ है. इसमें 10वीं और 12वीं के अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं.

बरेली . यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन शनिवार से कड़ी सुरक्षा घेरे में शुरू हो गया है. मगर इस बार मूल्यांकन में काफी बदलाव किए गए हैं. बरेली में शिक्षकों को मूल्यांकन की ट्रेनिंग के दौरान मोबाइल न लाने की हिदायत दी गई थी. बरेली में 10 वीं (हाईस्कूल), और 12 वीं (इंटरमीडिएट) के कापियों का मूल्यांकन 400 केंद्रों पर शुरू हुआ है. इसमें 10वीं और 12वीं के अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं. 12वीं इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी), और एफआर इस्लामियां इंटर कॉलेज को बनाया गया है.

25 कमरों में मूल्यांकन कार्य शुरू

जीआइसी में 1,23,894 कापियों का मूल्यांकन होगा. इसके लिए 25 कमरों में मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया है. यहां 823 परीक्षकों (अध्यापकों) की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही इस्लामिया इंटर कॉलेज में 20 कमरों में 12वीं की 128,204 कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. इस कार्य के लिए 503 परीक्षकों (अध्यापकों) नियुक्त किए गए हैं. 10वीं की कापियों का मूल्यांकन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी), और सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज में किया जा रहा है.

मूल्यांकन केंद्रों की निगरानी में लगी एलआईयू की टीम

जीजीआईसी में 2,04,043 कॉर्पियो का मूल्यांकन हो रहा है. इसके लिए 580 परीक्षक लगाए गए हैं, जबकि सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज में 229528 कॉपियों के मूल्यांकन को 944 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है. मूल्यांकन के लिए 25 कमरों की व्यवस्था की गई है. चारों मूल्यांकन केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस लगाई गई है. मजिस्ट्रेट की निगरानी में मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही एसटीएफ और एलआईयू की टीम मूल्यांकन केंद्रों की निगरानी में लगी है.

100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू

शहर के चारों मूल्यांकन केंद्रों के आसपास के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगाई गई है. शिक्षकों को परिचय पत्र से ही प्रवेश दिया जा रहा है. मूल्यांकन केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. काफी शिक्षक ड्यूटी से बचना चाह रहे थे. उन्होंने विभागीय अधिकारियों के ऑफिस के ड्यूटी कटवाने को काफी चक्कर लगाए थे. मगर उनकी ड्यूटी नहीं कटी. जिसके चलते मूल्यांकन में शामिल होना पड़ा है. यूपी के 257 केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है.

Also Read: पूर्वांचल क्षेत्र में नहीं हो रही आलू की खरीद, बड़े किसान भंडारण का चुन रहे विकल्प,किसानों को भविष्य की उम्मीद
अप्रैल में रिजल्ट आने की उम्मीद

पिछले वर्ष 2022 में यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन 23 अप्रैल से 5 मई के बीच हुआ था. जिसके चलते 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 18 जून को घोषित किया गया था. रिजल्ट मूल्याकंन के 40 दिनों के बाद जारी किया गया था. इससे मार्च के अंत तक या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह तक मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो सकती है. इसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

बरेली में 99,465 परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा

यूपी बोर्ड की बरेली में 129 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी.इसमें 99,465 छात्रों को माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षा में शामिल होना था.हाईस्कूल के 52,814 और इंटरमीडिएट के 46,651 परीक्षार्थी शामिल थे, लेकिन काफी संख्या में छात्रों ने परीक्षा को छोड़ा.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें