उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांवों में दिवाली की रात में हथियारों से लैश बदमाशों ने लूटपाट की. बदमाशों ने एक ही इलाके के तीन अलग-अलग गांवों में वारदात को अंजाम दिया. एक घर में घुसे बदमाशों ने महिला को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट की. इसके साथ ही तीन घरों में चोरी की घटना सामने आई है. बरेली देहात के फरीदपुर थाना क्षेत्र के बेहरा गांव निवासी रामवीर के मकान में 6 हथियारबंद बदमाश घुस आए. बदमाशों ने रामवीर की पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर जेवर उतरवा लिए. उनके पास में लेटी बेटी के कुंडल और करधनी भी उतरवा ली. घर में रखा अन्य सामान भी बदमाश ले गए. रामवीर के पड़ोसी राजवीर मकान पर ताला लगाकर अपनी मां के पास दूसरे मकान पर गए हुए थे. उनके बंद पड़े मकान में चोरों ने घुसकर लाखों की चोरी कर ली. थाना क्षेत्र के अमरेख गांव निवासी जगदीश के घर में भी चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया.
लाइसेंसी बंदूक भी उठा ले गए बदमाश
धीरपुर मजरा के बेहरा गांव निवासी सोनू परिवार सहित खाना खाकर एक कमरे में सो गए थे. रात में किसी समय चोर घर में घुस गए. उनके कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे. चोरों ने उनका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. चोर उनके घर से सोने-चांदी के आभूषण, डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक, 20 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल चोर चुरा ले गए. परिवार के लोग करीब 4 बजे उठे, तब गेट खोलने का प्रयास किया. लेकिन, गेट बाहर से बंद था. सोनू लकड़ी के विंडो से बाहर आया और दरवाजा खोलकर परिवार के लोगों को बाहर निकाला. घर में रखी बंदूक समेत जेवर नकदी गायब देखी तो परिवार के होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल यूपी डायल 112 पुलिस को सूचना दी. पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ फरीदपुर थाने में तहरीर दी है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
फरीदपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस पुराने बदमाशों से भी पूछताछ करने में जुटी है. इसके साथ ही गांव के कुछ घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी बदमाशों को तलाश किया जा रहा है.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली