38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अलीगढ़ निगम अब घरों के बेकार सामान से करेगी जरूरतमंदों की मदद, स्थापित होंगे ‘नो थ्रो-नो थ्रो’ ट्रिपल आर सेंटर

अलीगढ़ नगर निगम कबाड़ को उपयोगी बनाने का काम कर रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार 11 नगर निगमों में अनूठी पहल शुरू करने जा रही है. जिसके तहत शहरों में 'नो थ्रो- नो थ्रो' ट्रिपल आर सेंटर स्थापित किए जाएंगे.

अलीगढ़. घरों के बेकार सामान से अब जरूरतमंदों की मदद होगी. कबाड़ को जरूरतमंदों के लिए उपयोगी बनाने का काम नगर निगम कर रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार 11 नगर निगमों में अनूठी पहल शुरु करने जा रही है. जिसके तहत शहरों में ‘नो थ्रो- नो थ्रो’ ट्रिपल आर सेंटर स्थापित किए जाएंगे. इन केन्द्रों के माध्यम से घरों की निष्प्रयोज्य सामग्री जैसे कपड़े, किताबें, खिलौने, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रानिक उपकरण, मशीनरी आदि केन्द्र पर दे सकेंगे. नगर निगम इनको एकत्रित कर जरूरतमंदों को वितरित करेगा. इन केन्द्रों को कपड़ा बैंक, किताव बैंक, बर्तन बेंक, खिलौना बैंक के रूप में विकसित किया जाएगा.

जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

स्वच्छ भारत मिशन द्वारा मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत रिड्यूस, रियूज एंड रिसाइकिल (RRR) के सिद्धांत पर इन ट्रिपल आर सेंटर के प्रति जन जागरूकता लाए जाने के उद्देश्य नगर आयुक्त अमित आसेरी ने नगर निगम सेवा भवन से एएमयू सर्किल तक जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली में विभिन्न सामाजिक संगठन, व्यापारी बंधु, अधिकारी, कर्मचारी, सफाई कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नगर आयुक्त ने रैली में शामिल लोगों से अपने घरों का अन्य उपयोगी सामान किसी जरूरतमंद के लिए उपयोगी बनाने के उद्देश्य से ट्रिपल आर सेंटर में दान करने की अपील की. जागरूकता रैली में शामिल लोगों ने रैली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

Also Read: अलीगढ़ में दारोगा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अनबन के चलते भतीजे ने की थी हत्या
यह अभियान 5 जून तक चलेगा

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि घरों से निकलने वाले वेस्ट के साथ ही कई बार लोग रिड्यूस – रीयूज – रीसाइकल होने वाले रीयूजेबल सामान को भी कूड़े में मिक्स कर डलाव घर या सार्वजनिक स्थानों पर फेंक देते हैं. जिस से स्वच्छताकर्मियों को अलग-अलग करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, जबकि घर में पड़ा अन्य उपयोगी सामान किसी जरूरतमंद के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसी उद्देश्य से लोगों में जागरूकता लाने के लिए एक सार्थक पहल की गई है. निश्चित रूप से इस अभियान से लोगों के व्यवहार और सोच में परिवर्तन आएगा. यह अभियान 5 जून तक चलेगा. अलीगढ़ वासी अपने घरों पर रखे अन्य सामान को ट्रिपल आर सेंटर में दान कर सकते हैं.

रिपोर्ट- आलोक सिंह अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें