34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिना हेलमेट और नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार दिखे अलीगढ़ के DM, फोटो वायरल होने पर यूजर पूछने लगे अजब-गजब सवाल

अलीगढ़ के डीएम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तस्वीर में अलीगढ़ के जिलाधिकारी बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट की स्कूटी चलाते हुए दिख रहे है. फोटों वायरल होने पर यूजर सोशल मीडिया पर DM से सवाल पूछ रहे है.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के डीएम कभी किसान के घर खाना खाते नजर आते हैं तो कभी फावड़ा चलाते दिखते हैं. वही पत्रकार का कैमरा लेकर फोटो खींचते हुए नजर आते हैं. कहीं न कहीं अपनी कार्यशैली से चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन इस बार स्कूटी चलाते हुए सोशल मीडिया पर फोटो डालकर सवालों से घिर गए हैं. दरअसल, स्कूटी चलाते हुए अलीगढ़ के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई. बिना हेलमेट स्कूटर चलाते दिखे, तो वहीं बिना नंबर की स्कूटी पर सवार DM इंद्र विक्रम सिंह चलाते दिखे. यह स्कूटी थाना बन्नादेवी के अंतर्गत नुमाइश मैदान का है. स्कूटी चलाते हुए या फोटो डीएम साहब के फेसबुक पर मौजूद है.

जिलाधिकारी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह अपने निराले अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, कभी फावड़ा चलाते हैं तो कभी किसान के घर खाना खाते हैं. नुमाइश मैदान में होली मिलन समारोह के बाद में स्कूटी से भ्रमण करने निकले. लेकिन, बिना नंबर की स्कूटी चलाते दिखे. तो वहीं हेलमेट भी नहीं पहन रखा था. अब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग सवाल उठा रहे हैं. इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी से पहले अलीगढ़ में एसडीएम, एडीएम और एडीए के सचिव भी रह चुके हैं. सन 2000 में अलीगढ़ की कोल, अतरौली, इगलास में एसडीएम रहे.

Also Read: UP News: अलीगढ़ में दबंगों के डर से मकान बेचने को मजबूर ब्राह्मण परिवार , जानिये कहां लगे पलायन के पोस्टर
स्कूटी पर सवार दिखे अलीगढ़ जिलाधिकारी

वहीं 2008 में अलीगढ़ में ही एडीएम वित्त और राजस्व, एडीएम सिटी भी रहे. 2011 में वह अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के सचिव बने. इंद्र विक्रम सिंह पीसीएस से आईएएस में प्रमोट कर दिए गए. इंद्र विक्रम सिंह बलिया में जब जिलाधिकारी थे. तब यूपी बोर्ड का इंटर मीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक हुआ था और इस मामले में पत्रकारों को जेल हुई थी. तब मामला तूल पकड़ा था और जिलाधिकारी के खिलाफ पत्रकारों में रोष था. कुछ लोगों ने फोटो को शानदार बताया. तो कुछ ने बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाने पर सवाल उठाया. वहीं कुठ यूजर ने चालान कटने की बात भी लिखी. अह देखना यह है कि आईएएस जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह का चालान कब कटता है.

आलोक अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें