36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अलीगढ़: बुर्काधारी महिला ने तमंचे के बल पर शिक्षक की पत्नी को बनाया बंधक, आभूषण और नकदी लूटे, केस दर्ज

अलीगढ़ में बुर्का पहनी महिला ने शिक्षक के घर में घुसकर लूटपाट की. शिक्षक की पत्नी को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर बुर्का पहनी महिला ने लूट की घटना को अंजाम दिया और शिक्षक के घर से ढाई तोला सोना आभूषण और 50 हज़ार की नकदी लूटकर बुर्का धारी महिला फरार हो गई

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बुर्का पहनी महिला ने शिक्षक के घर में घुसकर लूटपाट की. शिक्षक की पत्नी को तमंचे की नोक पर बंधक बनाकर बुर्का पहनी महिला ने लूट की घटना को अंजाम दिया और शिक्षक के घर से ढाई तोला सोना आभूषण और 50 हज़ार की नकदी लूटकर बुर्का धारी महिला फरार हो गई. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं सीसीटीवी कैमरे में तलाश करने पर बुर्का धारी महिला नजर आई है. घटना थाना पिसावा इलाके के कस्बे का है.

तमंचे की नोक पर बनाया बंधक

शिक्षक तेजवीर शुक्रवार को स्कूल पढ़ाने गए थे. वही उनकी पत्नी घर में अकेली थी. इस दौरान बुर्का धारण किए महिला घर में घुस गई. शिक्षक की पत्नी से हाथापाई की और सर पर तमंचा लगा दिया. इस दौरान बुर्का धारी महिला ने धमकाते हुए कहा कि अगर आवाज निकाली तो गोली मार दी जाएगी. इस दौरान शिक्षक की पत्नी को बंधक बना दिया और दूसरे कमरे में बक्से और अलमारी खोलकर सोने – चांदी के आभूषण और 50 हज़ार रुपये से ज्यादा का कैश लूट लिया. वहीं घटना के बाद पीड़िता ने अपने पति तेजवीर सिंह को सूचना दी. इसके साथ ही सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

Undefined
अलीगढ़: बुर्काधारी महिला ने तमंचे के बल पर शिक्षक की पत्नी को बनाया बंधक, आभूषण और नकदी लूटे, केस दर्ज 2
पुलिस ने केस दर्ज कर बुर्काधारी महिला की तलाश जारी की

घटना को लेकर तेजवीर सिंह ने बताया कि मैं स्कूल पढ़ाने गया था. घर में पत्नी अकेली थी. इस दौरान एक महिला बुर्का पहन के जबरन घर में घुस आई. पत्नी के साथ हाथापाई की, फिर एक कमरे में तमंचे की नोक पर बंद कर दिया. बुर्काधारी महिला ने आवाज निकालने पर गोली मारने की धमकी दी. वहीं, दूसरे कमरे में बक्से और अलमारी खोलकर नकद और सोना चांदी के जेवरात लूट लिए. घटना को लेकर खैर क्षेत्राधिकारी आरके सिसोदिया ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे मैं बुर्काधारी महिला के साक्ष्य के आधार पर जांच हो रही है.

रिपोर्ट- आलोक सिंह

Also Read: अलीगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज, सपा जल्द करेगी कार्यकारिणी का गठन, BSP का दावा फिर जीतेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें