13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: Omicron को लेकर AMU में चला जागरूकता अभियान, इस बात पर दिया गया खास जोर

एएमयू में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की रोकथाम और नियंत्रण पर चर्चा की गई. इस दौरान टीकाकरण पर खास जोर दिया गया.

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ओमिक्रोन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. ओमिक्रोन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार मंथन किया गया. साथ ही, इस वैरिएंट की रोकथाम और नियंत्रण पर भी बात की गई.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अजमल खां तिब्बिया कॉलेज के तहफुजी व समाजी तिब विभाग के तत्वाधान में नये कोविड संस्करण ओमिक्रोन पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रूबी अंजुम ने चेतावनी दी कि वायरस फैलने का जोखिम अभी भी बहुत अधिक है. हमें मास्क पहनना है, बार-बार हाथ धोना है और भीड़भाड़ वाले बाजारों से बचना है. ओमिक्रोन का मुकाबला करने का एकमात्र तरीका सावधानी बरतना और अपने आपको सुरक्षित रखना है.

Also Read: Aligarh News: अब मधुमेह रोगी का घाव से नहीं काटा जाएगा अंग, AMU ने इलाज के लिए खोजी नयी तकनीक
ओमिक्रोन से बचाव के लिए टीका लगवाएं

प्रो. रूबी ने ओमिक्रोन वैरिएंट की रोकथाम और नियंत्रण के विभिन्न पहलुओं पर बात की. डॉ. अम्मार इब्ने अनवर और डॉ. अब्दुल अजीज खान ने लोगों से कोविड मानदंडों के प्रतिकूल रवैया न दिखाने और टीका लगवाने का आग्रह किया.

Also Read: Aligarh News: शराब माफिया अलग-अलग जेलों में शिफ्ट, धरने पर बैठे परिजनों को सताने लगा एनकाउंटर का डर
ओमिक्रोन को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें

एएमयू के अजमल खां तिब्बिया कॉलेज के तहफुजी व समाजी तिब विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रूबी अंजुम ने लोगों से ओमिक्रोन को लेकर अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया भर के शोधकर्ता ओमिक्रोन के विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए अध्ययन कर रहे हैं और इन अध्ययनों के निष्कर्षों के उपलब्ध होने पर उचित सुरक्षात्मक उपाय किये जाएंगे.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें