आगरा. उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने होली के त्योहार को लेकर यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की बात कही थी और मौजूदा बसों के फेरे बढ़ाने के भी निर्देश दिए थे. लेकिन आगरा के प्रमुख चौराहों पर बस के इंतजार में खड़े यात्री कुछ और ही बता रहे हैं. उनका कहना है कि सुबह से कई घंटे हो चुके हैं. लेकिन, बस नहीं मिल रही. अगर बस आ भी रही हैं तो उनमें काफी भीड़ है. जिसकी वजह से वह अपने घर त्योहार मनाने के लिए नहीं पहुंच पा रहे. वहीं उनका कहना है कि बस न मिलने के कारण उन्हें डग्गामार वाहनों से अपने घर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है. जिसकी वजह से उनकी जेब भी ढीली हो रही है.
होली मनाने घर नहीं पहुंच पा रहे यात्री
डग्गामार वाहन उनसे काफी किराया वसूल रहे हैं. परिवहन निगम ने डग्गामार वाहनों पर लगाम लगाने की बात कही थी. लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अनुसार होली के त्योहार के लिए लोगों को अपने घर जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसके लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया था. जो बसें पहले से चल रही है. उनके फेरे बढ़ाए जाने की बात कही गई थी. आगरा में परिवहन के आरएम ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि आईएसबीटी, आगरा फोर्ट और ताज डिपो से करीब 6 बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं. रात को चेकिंग की जा रही है. डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है.
होली पर ट्रेनों में खचाखच भीड़
यात्री बस के लिए आगरा के कई प्रमुख चौराहों पर परेशान खड़े नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि बस मिल ही नहीं रही है या तो ऑटो से अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है या फिर डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है. ऐसा ही कुछ हाल रेलवे स्टेशनों पर भी देखने को मिला. अधिकतर ट्रेन पूरी तरह से बुक हो चुकी है. रेलवे विभाग में ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने की बात कही थी. लेकिन किसी भी ट्रेन में स्लीपर कोच नहीं बढ़ाया गया. लोगों को रिजर्वेशन कराने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सामान्य श्रेणी के कोच में यात्रियों की काफी भीड़ भरी हुई है. लोगों को खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है.