आगरा. चैत्र नवरात्रों का समापन आज रामनवमी से हो गया. ऐसे में आगरा में कई जगह मंदिरों और घरों में कन्या पूजन किया गया. अष्टमी को शाम से जिले भर में मौजूद मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. चैत्र नवरात्रों में हर तरफ भक्ति भाव का रस बरसता रहा. पूरा शहर भक्तिमय हो गया. गुरुवार को चैत्र नवरात्रों की रामनवमी पर बल्केश्वर मंदिर में हवन किया गया. साथ ही माता के कई प्रसिद्ध मंदिरों में सुबह से पूजा पाठ के साथ हवन शुरू कर दिया. हाथी घाट के पास मौजूद प्रसिद्ध कामाक्षा देवी मंदिर पर पुजारी अमित द्वारा कन्या लागुंरा पूजन किया गया. वहीं उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अपने सेक्टर 7 स्तिथ आवास पर कन्या पूजन किया और भोजन के बाद कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उन्हें उपहार दिया.
चैत्र नवरात्रि और रामनवमी का संबध
पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि में नवमी तिथि के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था. हिंदू धर्म में मान्यता है कि चैत्र माह की शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को भगवान विष्णु ने प्रभु श्री राम के रूप में धरती पर अपना सातवां अवतार लिया था. तभी से ये पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. रामनवमी के दिन पूरे देश में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जाता है. अयोध्या में रामनवमी के मौके पर भव्य कार्यक्रम और मेले आयोजित किए जाते हैं. मान्यता है कि रामनवमी के दिन मां भगवती और श्रीराम की पूजा पूरे विधि विधान से करने वाले भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. साथ ही उनके जीवन से कष्टों का नाश होता है. रामनवमी के साथ नवरात्रि का समापन भी किया जाता है. यही वजह है कि इस दिन कई लोग कन्या पूजन कर माता रानी की आराधना करते हैं.