14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News : बेघरों का सहारा बनेंगे सीएम योगी, 10 हजार से ज्यादा परिवारों को मिलेगी राहत

यूपी की योगी सरकार बेघरों को मकान के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए जी-जान से जुटी हुई है. इसी के साथ सरकार की कोशिश यह भी है कि जिनके पास खेती के लिए जमीन नहीं हैं, उन्हें जमीन भी उपलब्ध कराई जाए.

UP News : यूपी की योगी सरकार (Yogi government) इस साल 10 हजार 370 बेघर परिवारों को मकान के लिए ग्राम सभा की जमीन पट्टे पर देने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही, सरकार का इरादा भूमिहीनों को खेती के लिए विभिन्न जिलों में कुल 543 हेक्टेयर भूमि पट्टे पर देने का है. इसके अलावा सरकार की मंशा यह भी है कि मत्स्य पालन के लिए गरीबों को 3 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले तालाब का पट्टा दे दिया जाए.

Also Read: UP Chunav 2022 : जाटों के वोट बैंक पर सपा की नजर, मुलायम सिंह यादव ने ओम प्रकाश चौटाला से की मुलाकात
राजस्व परिषद ने तय किए जिलावार लक्ष्य

दरअसल, राजस्व परिषद ने ग्राम सभाओं की अनुपयोगी जमीन को भूमि सुधार कार्यक्रमों के तहत पट्टे पर आवंटित करने के लिए जिलावार लक्ष्य तय किया है. सभी जिलों के जिलाधिकारियों को इन लक्ष्यों को अमली जामा पहनाने का निर्देश दिया गया है.

बता दें, योगी सरकार ग्राम सभा की जमीनों और सार्वजनिक संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का अभियान चला रही है. इस दौरान मुक्त कराई गई भूमि भी गरीबों का आशियाने बनाने और उन्हें जीविका के साधन मुहैया कराने के काम आ रही है.

Also Read: UP News: असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, अब 20 की जगह 40 अंकों की देनी होगी लिखित परीक्षा
मकान के लिए जमीन उपलब्ध कराती है सरकार

सरकार ऐसे लोगों को मकान बनाने के लिए ग्राम सभा की अनुपयोगी जमीन देती है, जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है. इसके साथ ही सरकार भूमिहीन लोगों को खेती के लिए जमीन भी पट्टे पर देती है. मकान बनाने के लिए अधिकतम 1500 वर्ग फीट जमीन पट्टे पर दी जाती है. वहीं खेती के लिए अधिकतम 1.26 हेक्टेयर जमीन का पट्टा आवंटन हो सकता है.

सरकार मछली पालन के व्यवसाय से जुड़े लोगों को मत्स्य पालन के लिए तालाब का पट्टा देती है. इसके अलावा कुम्हारी कला से जुड़े लोगों को भी मिट्टी निकालने के लिए स्थल आवंटन करती है.

Also Read: अब बेटियों का निकाह कराएंगे सीएम योगी, मुस्लिम वोट बैंक पर भाजपा की नजर
दो हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल के तालाबों का पट्टा समितियों को

बता दें, आधे एकड़ से अधिक और दो हेक्टेयर से कम क्षेत्रफल के तालाबों के पट्टे किसी व्यक्ति को 10 साल की अवधि के लिए दिए जाते हैं. जबकि दो हेक्टेयर से अधिक बड़े तालाबों के पट्टे समितियों को दिए जाते हैं.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें