29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले बहन ने की भावुक अपील, उत्तराखंड में चलाती हैं चाय की दुकान

Yogi Adityanath Shapath Grahan: शुक्रवार शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में योगी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

Yogi Adityanath Shapath Grahan: योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को इकाना स्टेडियम में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने दोबारा बहुमत हासिल किया और इसी के साथ 35 साल का पुराना रिकॉर्ड भी टूटा. सबकी निगाहें अब 25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण पर हैं. योगी कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह एक मेगा शो होने वाला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद शामिल होंगे. वहीं शपथ ग्रहण से पहले उनकी बड़ी बहन शशि सिंह (Shashi Singh) ने उनके लिए भावुक अपील की है.

योगी आदित्यनाथ की बहन शशि सिंह ने बुधवार को अपने छोटे भाई योगी आदित्यनाथ से अपील की कि वे एक बार घर आकर मां से मिल लें. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में रहने वाली शशि सिंह चाय बेचकर परिवार का गुजारा करती हैं. एक नीजी चैनल को दिए इंटरव्यू में शशि सिंह ने कहा कि मां अपने बेटे आदित्यनाथ को बहुत याद करती हैं. उनकी इच्छा है कि अजय घर आकर उनसे मिल ले. शशि सिंह ने कहा कि अजय (योगी आदित्यनाथ) ने 18 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था. उस वक्त परिवार में किसी को नहीं पता था कि वह संन्यासी बनने जा रहे हैं.

Also Read: UP Weather Update: मार्च में ही पड़ने लगी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, जानें इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल

शशि सिंह उत्तराखंड में मौजूद अपने गांव में एक छोटी सी चाय की दुकान चलाकर अपना गुज़र बसर करती हैं. बता दें कि शुक्रवार शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में योगी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 50 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इस समारोह में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां मौजूद रहेंगी. 70 हजार से अधिक लोग इस भव्य समारोह के प्रत्यक्ष गवाह बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें