29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Peele Vastra Ka Mahatva: गुरुवार के दिन क्यों पहने जाते हैं पीले रंग के वस्त्र, जानें इसके पीछे की वजह

Guruvar ko Peele Vastra Ka Mahatva: हिंदू शास्त्रों के अनुसार सभी दिन का अपना अलग महत्व होता है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि प्रति दिन किसी न किसी देवी-देवता के लिए समर्पित होता है. इसी क्रम में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है.

Guruvar ko Peele Vastra Ka Mahatva: हिंदू शास्त्रों के अनुसार सभी दिन का अपना अलग महत्व होता है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि प्रति दिन किसी न किसी देवी-देवता के लिए समर्पित होता है. इसी क्रम में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन लोग घर में सुख-शांति समृद्धि के लिए प्रभु विष्णु का व्रत रखते हैं और पूजा करते हैं. आज हम  आपको बताएंगे गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने से क्या होता है.

गुरुवार के दिन क्यों पहनने चाहिए पीले वस्त्र?

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का दिन माना जाता है. इस दिन प्रभु विष्णु को प्रसन्न करने के लिए सत्यनारायण की कथा कराया जाता है. इसके अलावा गुरुवार के दिन पीले वस्त्र को बहुत ही ज्यादा शुभ भी माना गया है. मान्यता है कि भगवान विष्णु पीले वस्त्र धारण करते हैं. ऐसे में इस दिन पीले वस्त्र धारण करने से उनकी विशेष कृपा भक्तों पर बनी रहती है.

भगवान विष्णु को पसंद है पीला रंग

हिंदू धर्म में मान्यता है कि गुरुवार का दिन सोने और तांबे जैसी पीले रंग की धातु से जुड़ा है. इसके अलावा भगवान विष्णु को पीला रंग बहुत ही ज्यादा पसंद है. इसलिए इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व है. गुरुवार के दिन प्रभु विष्णु को भोग में पीले रंग के ही लड्डू समर्पित किए जाते हैं. इसके साथ ही पीले रंग के धातु व कपड़े पहनने से प्रभु विष्णु की कृपा आप पर बनी रहती है.

शादी में आ रही व्यवधान को करें दूर

हिंदू शास्त्रों के अनुसार यदि किसी लड़का या लड़की की शादी नहीं हो रही है या उनकी शादी में किसी प्रकार की अड़चन आ रही है. ऐसे में उन लोगों को गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए. इसके साथ ही  भगवान विष्णु की उपासना भी करनी चाहिए. ऐसा करने से शादी में आ रही व्यवधान खत्म हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें