14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: ताजनगरी में तेजी से बढ़ रहा चंबल नदी का जलस्तर, किनारे बसे गांवों में पहुंचा पानी

आगरा और मध्यप्रदेश व राजस्थान के बॉर्डर पर बहने वाली चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. चंबल नदी का बढ़ता जलस्तर नदी के किनारे मौजूद क्षेत्रों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर क्षेत्रीय गांव के ग्रामीण बाढ़ आने से पहले की सावधानियां बरतने में जुटे हुए हैं

Agra News: ताजनगरी में स्तिथ चंबल नदी धीरे धीरे अपने उफान पर पहुंच रही है. इसकी वजह से चंबल नदी के किनारे बसे हुए तमाम गांव में पानी घुस चुका है. ग्रामीणों को बाढ़ का खतरा नजर आ रहा है. जिला प्रशासन लगातार चंबल नदी के किनारे मौजूद गांव के लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दे रहा है.

नदी में स्टीमर का संचालन बंद

आगरा और मध्यप्रदेश व राजस्थान के बॉर्डर पर बहने वाली चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. चंबल नदी का बढ़ता जलस्तर नदी के किनारे मौजूद क्षेत्रों के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर क्षेत्रीय गांव के ग्रामीण बाढ़ आने से पहले की सावधानियां बरतने में जुटे हुए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पिनाहट स्थित चंबल नदी का जलस्तर 123 मीटर पर पहुंच गया है. इसके चलते प्रशासन ने नदी में स्टीमर का संचालन बंद कर दिया है. वहीं आगरा में अगर आज बारिश होती है तो नदी का जलस्तर और तेजी से बढ़ना शुरू हो जाएगा.

Also Read: अलीगढ़ और आगरा में 2-2 दिन RTI के मामलों को सुनेंगे राज्य सूचना आयुक्त, जानें सबकुछ…
कई अधिकारी और हल्का पटवारी तैनात

चंबल नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई अधिकारी और हल्का पटवारी तैनात कर दिए हैं. जिला प्रशासन ने क्षेत्रीय लोगों को निर्देश दिए हैं कि वह चंबल नदी से दूर रहे जिससे कोई भी आकस्मिक घटना की संभावना ना पैदा हो. चंबल नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीण भी नदी के बढ़ते जलस्तर से चिंता में हैं. वह अपने जरूरी सामान को इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं क्योंकि जब भी चंबल में बाढ़ आती है तो उनके घरों में रखा हुआ सभी सामान पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाता है.

Also Read: सामूहिक नकल के मामले में आगरा के 13 कॉलेज डिबार, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन का बड़ा कदम

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें