Unnao News: महिला कल्याण, बाल विकास, पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो बीघापुर के घाटमपुर में संचालित अन्नप्राशन महिला लघु उद्योग इकाई का निरीक्षण करने के दौरान का है. दरअसल, यूनिट में अंदर जाने से पहले सफाई के उद्देश्य से मंत्री ने सैंडल पर शू कवर पहने थे. जब वह यूनिट से बाहर निकलीं तो शू कवर देख इधर-उधर देखा. इसी बीच साथ चल रहा एक कर्मचारी झुका और शू कवर उतारना शुरू कर दिया.
कर्मचारी को कोई नहीं पहचानता
जानकारी के मुताबिक, उसी वक्त वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. अब वह कर्मचारी कौन था, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. हालांकि, प्रभात खबर उस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बता पा रहा है. हालांकि, यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. पहले भी कई नेताओं के जूते उतरवाने व पहनने जैसी घटनाएं राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बन चुकी हैं.
मंत्री ने सफाई में कहा...
शू-कवर उतारने वाला हाथ में डायरी लिए नजर आ रहा है. वह मंत्री या यूनिट के स्टाफ का कर्मचारी बताया जा रहा है. शुक्रवार की इस घटना की चर्चा शनिवार शाम तब शुरू हुई जब सोशल मीडिया में वह वायरल होने लगा. इस संबंध में कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने सफाई में कहा, 'जो वीडियो वायरल हुआ वह बिल्कुल गलत है. वहां पेड़ से बहुत कीड़े गिर रहे थे. मैं अपने कपड़ों से कीड़े साफ करने लगी तो वहां खड़े हमारी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने बड़ी बहन की तरह आदर देते हुए कीड़े साफ करने का आग्रह किया था.'