33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वाराणसी के 126 वर्षीय योग गुरु शिवानंद बाबा पद्मश्री से सम्मानित, तीन बार झुककर सभी को किया प्रणाम

राष्ट्रपति भवन में 126 साल की उम्र में तीन बार झुककर प्रणाम करने वाले शिवानन्द बाबा की दिनचर्या में योग प्रतिदिन शामिल है. पद्मश्री से सम्मानित होने वाले शिवानंद बाबा सिर्फ उबला भोजन करते हैं.

Shivanand Baba honored with Padma Shri: वाराणसी के 126 साल के योग गुरु स्वामी शिवानंद बाबा को राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह सम्मान शिवानन्द बाबा को प्रदान किया. पद्मश्री के वक़्त शिवानन्द बाबा ने तीन बार झुककर सभी को प्रणाम किया. इस दौरान पीएम मोदी का भी अभिवादन करने के लिए जैसे ही शिवानन्द बाबा जमीन पर झुके, पीएम ने भी झुककर उन्हें प्रणाम किया. इस दौरान राष्ट्रपति भवन में उपस्थित उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता अपनी कुर्सी छोड़कर उठ गए थे.

सिर्फ उबला भोजन करते हैं शिवानंद बाबा 

राष्ट्रपति भवन में 126 साल की उम्र में तीन बार झुककर प्रणाम करने वाले शिवानन्द बाबा की दिनचर्या में योगा प्रतिदिन शामिल है. पद्मश्री से सम्मानित होने वाले शिवानंद बाबा सिर्फ उबला भोजन करते हैं. बाबा शिवानंद की दिनचर्या बेहद सहज है. बाबा हर दिन सुबह 3 बजे उठते हैं. हर दिन करीब एक घंटे योग करते हैं. उसके बाद पूजा पाठ से दिन की शुरुआत करते हैं.

Undefined
वाराणसी के 126 वर्षीय योग गुरु शिवानंद बाबा पद्मश्री से सम्मानित, तीन बार झुककर सभी को किया प्रणाम 4
Also Read: पद्म पुरस्कारों का ऐलान, कल्याण सिंह को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान शिवानंद बाबा कम नमक वाला भोजन करते हैं

शिवानंद बाबा ने बताया कि वो फल और दूध का सेवन नहीं बल्कि सिर्फ उबला हुआ भोजन करते हैं और वो भी कम नमक वाला. राष्ट्रपति भवन में अयोजित सम्मान समारोह में जब स्वामी शिवानंद का नाम एनाउंस किया गया तो वह बड़ी फुर्ती के साथ अपनी कुर्सी से उठे और तेज चलते हुए तीन बार अपना शीश नवाया.

Undefined
वाराणसी के 126 वर्षीय योग गुरु शिवानंद बाबा पद्मश्री से सम्मानित, तीन बार झुककर सभी को किया प्रणाम 5
Also Read: Padma Awards 2022: कल्याण सिंह और राधेश्याम खेमका को मरणोपरांत मिलेगा पद्म विभूषण, देखें पूरी लिस्ट पीएम मोदी ने भी शिवानंद बाबा को झुककर किया प्रणाम

कबीरनगर इलाके के रहने वाले बाबा शिवानंद की उम्र 126 साल है और वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सबसे पहले PM मोदी के सामने उन्होंने बैठकर शीश झुकाया. इस दौरान PM ने भी कुर्सी से उठकर स्वामी शिवानंद को झुककर प्रणाम किया.

Undefined
वाराणसी के 126 वर्षीय योग गुरु शिवानंद बाबा पद्मश्री से सम्मानित, तीन बार झुककर सभी को किया प्रणाम 6
राष्ट्रपति को किया दंडवत प्रणाम

शिवानंद बाबा इसके बाद रेड कारपेट और मंच के पास दो मर्तबे झुककर राष्ट्रपति को दंडवत प्रणाम किया. यह दृश्य देख राष्ट्रपति कोविंद भी अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और आगे बढ़कर शिवानंद बाबा को उठाया और पद्मश्री अलंकार से सम्मानित किया. राष्ट्रपति कोविंद मुस्कुराते हुए बाबा से बातचीत भी की.

सीढ़ियों से थर्ड फ्लोर से उतरते-चढ़ते हैं शिवानंद बाबा

वाराणसी के दुर्गाकुंड इलाके में रहने वाले शिवानंद बाबा अपनी बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर रहते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस बिल्डिंग में वह रहते हैं, वहां पर लिफ्ट भी नहीं है. उनकी शिष्या बताती हैं कि बाबा जी दिन भर में दो बार बिना किसी सहारे के तीन फ्लोर सीढ़ियां चढ़ते-उतरते हैं. इस दौरान उन्हें कोई समस्या भी नहीं होती, जबकि हम लोग एक बार भी ऐसा नहीं कर पाते. बाबा शिवानंद को योग करते हुए 120 साल से ऊपर हो गए हैं.

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें