10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख की हार्ले डेविडसन बाइक से घूमता मिला SSP का पूर्व स्टेनो, ADG के आदेश पर गिरफ्तार

Corona Latest News: प्रयागराज में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइंस की जांच करने के लिए एडीजी जोन ने बड़ी कार्रवाई की. दरअसल, सोमवार की शाम एडीजी जोन प्रेमप्रकाश शहर में चेकिंग का हाल देखने निकले. इसी दौरान एक युवक उन्हें बगैर मास्क लगाए पांच लाख रुपये की बाइक पर घूमता दिखा. एडीजी ने तत्काल उसे पकड़वा लिया. पूछताछ में पता चला युवक कोई और नहीं एसएसपी का पूर्व स्टेनो है.

प्रयागराज में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइंस की जांच करने के दौरान एडीजी जोन ने बड़ी कार्रवाई की. दरअसल, सोमवार की शाम एडीजी जोन प्रेमप्रकाश शहर में चेकिंग का हाल देखने निकले. इसी दौरान एक युवक उन्हें बगैर मास्क लगाए पांच लाख रुपये की बाइक पर घूमता दिखा. एडीजी ने तत्काल उसे पकड़वा लिया. पूछताछ में पता चला युवक कोई और नहीं एसएसपी का पूर्व स्टेनो है. इसके बाद एडीजी ने उसे गिरफ्तार करवा लिया. हालांकि, बाद में उसे मुचलके पर छोड़ दिया गया.

Also Read: देश का इकलौता मां कीर्ति का मंदिर खुला, भव्यता और वास्तुकला है बेजोड़
बिना मास्क और नंबर के घूमते धराया 

बताया जाता है सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे पर एडीजी प्रेमप्रकाश चेकिंग करा रहे थे. इसी दौरान उन्हें पांच लाख की हार्ले डेविडसन बाइक पर घूमते एसएसपी का पूर्व स्टेनो गौरव तिवारी दिखा. उसके चेहरे पर मास्क भी नहीं था, ना ही बाइक पर नंबर. एडीजी ने उसे पकड़वा लिया. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एडीजी के आदेश पर पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया. उसके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया. पांच लाख की बाइक कहां से आई? इस पर स्टेनो कोई जवाब नहीं दे सका.

Also Read: Digital Strike लगातार: इस बार 43 मोबाइल Apps पर वार, सरकार का Alibaba ग्रुप पर भी प्रहार
अनियमितता के आरोप में निलंबित 

जानकारी करने पर पता चला कि गौरव को ढाई महीने पहले अनियमितता समेत अन्य आरोपों में निलंबित किया गया था. तबादले से बचने के लिए गौरव नियम विरुद्ध तरीके से 60 दिन का उपार्जित अवकाश स्वीकृत कराकर बिना सूचना दिए छुट्टी पर चला गया था. इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस ने पूर्व स्टेनो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उसकी जांच भी कर रही है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें