Mansoon Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम जारी है. हाल ये है कि पिछले दो दिनों से यूपी ही देश का सबसे गर्म राज्य बना हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 17 या 18 जून को प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है. बता दें कि प्रदेश में मानसून का आगमन 15 से 20 जून के बीच अमूमन हर साल होता है. अनुमान है कि इन्हीं तारीखों के बीच में किसी दिन प्रदेश में मानसून दस्तक देगा सकता है.
भीषण गर्मी और उमस बस चंद दिनों की मेहमान है. पूर्वी यूपी के ऊपर कुछ ऐसे कारक तैयार हो रहे हैं, जो लखनऊ ही पूरे प्रदेश का मौसम बदल देंगे. मॉनसून के आने तक कमोबेश तपिश के हालात बने रहेंगे. अब तो रात में भी गर्मी से लोग हलकान हो जा रहे हैं. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के उपर ही दर्ज किया जा रहा है. सूबे के कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के उपर दर्ज किया गया. पूर्वानुमान है कि 14-15 जून तक गर्मी का प्रकोप बना रहेगा.
दक्षिण-पश्चिम मानसून शनिवार को मुंबई पहुंच गया. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह घोषणा की. आईएमडी ने ट्वीट कर कहा, मानसून अरब सागर के शेष हिस्सों, कोंकण के अधिकांश हिस्सों (मुंबई समेत), मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों और कर्नाटक के कुछ अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ गया है. वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक इस बार भी दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में मानसून प्रचलित तारिख 27 जून के आसपास पहुंचने की संभावना है. पिछले साल भी मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि मानसून अपने सामान्य तिथि से करीब 2 हफ्ते पहले दिल्ली पहुंच जाएगा, लेकिन यह 13 जुलाई को राजधानी पहुंचा.