14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Teacher Transfer: बेसिक शिक्षकों के जिलों के भीतर होंगे तबादले, योगी सरकार ने जारी की ट्रांसफर पॉलिसी

UP Teacher Transfer: तबादला नीति के मुताबिक निशुल्क एवं अन‍िवार्य बाल श‍िक्षा का अध‍िकार अध‍िनियम 2009 के मानकों के आधार पर अध‍िक टीचर्स संख्या वाले स्कूल और अध्यापक की जरूरत वाले विद्यालय मानव संपदा पोर्टल पर 30 अप्रैल 2022 को उपलब्ध छात्र संख्या के आधार पर चिह्न‍ित किया जाएगा.

UP Teacher Transfer: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन विभाग (UP Basic Education Department) की तबादला नीति जारी हो गई है. उत्तर प्रदेश के परिषदीय अध्यापकों का जिले के अंदर स्थानांतरण व समायोजन आनलाइन होगा. सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के शिक्षकों को समायोजन के लिए अध्यापकों को 25 स्कूलों का विकल्प देना होगा. बेसिक शिक्षा विभाग ने समायोजन, तबादले नीति जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक 10 दिन के अंदर इसका पोर्टल खोल दिया जाएगा.

तबादला नीति के मुताबिक निशुल्क एवं अन‍िवार्य बाल श‍िक्षा का अध‍िकार अध‍िनियम 2009 के मानकों के आधार पर अध‍िक टीचर्स संख्या वाले स्कूल और अध्यापक की जरूरत वाले विद्यालय मानव संपदा पोर्टल पर 30 अप्रैल 2022 को उपलब्ध छात्र संख्या के आधार पर चिह्न‍ित किया जाएगा. ऐसे अध्यापक या अध्यापिका जिनकी सेवा अवधि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख को दो वर्ष से कम होगी तो उन्हें समायोजन प्रक्रिया से अलग रखा जाएगा. आनलाइन पोर्टल पर ऐसे शिक्षक स्वेच्छा से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: Agra: रात में खुद लुटा, सुबह दूसरे को लूटते देख बदमाशों से भिड़ गया ऑटो चालक, सूझबूझ से पकड़े गए आरोपी

वहीं शिक्षक विहीन स्कूलों में तीन शिक्षक, एकल शिक्षक वाले स्कूलों में दो और बाकी स्कूलों में मानकों के मुताबिक शिक्षक तैनात किए जाएंगे. यदि उस ब्लॉक में रिक्ति नहीं है तो सरप्लस शिक्षक और अन्य ब्लॉक में भेजा जा सकता है. सरप्लस शिक्षकों को उनके वरिष्ठता के आधार पर अवरोही क्रम में सूचीबद्ध किया जाएगा और उन्हें क्रमश: शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक आदि स्कूलों में समायोजित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें