26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Nikay Chunav: बरेली की 20 नगर निकाय में बढ़े 1.41 लाख मतदाता, 93 बूथ भी बढ़ाए, जानें चुनाव की तैयारी

बरेली की 20 नगर निकाय में 1 लाख 41 हजार 177 मतदाता बढ़ गए हैं. नगर निकाय 2017 के चुनाव में बरेली की सभी नगर निकायों में 11,69,463 मतदाता थे, जो अब बढ़कर 13,10,640 मतदाता हो गए हैं. सबसे अधिक मतदाता नगर निगम में बढ़े हैं.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची फाइनल हो गई है. इसमें बरेली की 20 नगर निकाय में 1 लाख 41 हजार 177 मतदाता बढ़ गए हैं. नगर निकाय 2017 के चुनाव में बरेली की सभी नगर निकायों में 11,69,463 मतदाता थे, जो अब बढ़कर 13,10,640 मतदाता हो गए हैं. सबसे अधिक मतदाता नगर निगम में बढ़े हैं.

बरेली नगर निगम में 761116 से बढ़कर 832948 मतदाता हो गए, जबकि नगर पालिका नवाबगंज में 29620 से बढ़कर 39744, बहेड़ी में 59908, फरीदपुर में 70849,आंवला में 59855, नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां में 21154, रिठौरा में 13431, धौरा टांडा में 19701, मीरगंज में 19601, फतेहगंज पश्चिमी में 24169, शाही में 12988, शीशगढ़ में 20553, सेंथल में 13865 मतदाता हो गए हैं.

इसके अलावा बहेड़ी की फरीदपुर में 6526, रीछा में 17337, देवरनिया में 19364, शेरगढ़ में 14080, फतेहगंज पूर्वी में 10781, विशारतगंज में 13540, सिरौली में 20246 मतदाता हो गए हैं. नगर निगम में मतदाताओं की संख्या 832948,चारों नगरपालिका में 230356, और 15 नगर पंचायतों में 247336 मतदाता हो गए हैं.

बरेली की 20 नगर निकाय में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. इससे बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन न लगे. इसके लिए बूथों की संख्या में भी इजाफा किया गया है. मतदान बूथों की संख्या 1090 से बढ़कर 1183 हो गई है. बरेली नगर निगम के 80 वार्ड के मतदाता 640 बूथ पर मतदान करेंगे. नगर पालिका नवाबगंज के 25 वार्ड के मतदाता 52 बूथ, बहेड़ी के 25 वार्ड के मतदाता 62 बूथ, फरीदपुर के 25 वार्ड के मतदाता 72 बूथ और आंवला के 25 वार्ड के 66 बूथों पर मतदान करेंगे.

नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां के 14 वार्ड के 27, रिठौरा के 12 वार्ड के 15, धौराटांडा के 15 वार्ड के 21, मीरगंज में 24, शाही 14, फतेहगंज पश्चिमी के 28, शीशगढ़ में 24, सैंथल के 15, फरीदपुर में 10, रीछा 18, देवरनिया में 24, शेरगढ़ में 16, फतेहगंज पूर्वी में 13, विशारतगंज में 15 और सिरौली के 27 मतदान बूथों पर मतदान होगा.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें