18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुस्लिम उपमुख्यमंत्री की शर्त पर सपा के साथ गठबंधन, AIMIM ने कहा, नहीं रखी ऐसी शर्त

uttar pradesh election AIMIM के यूपी अध्यक्ष शौकत अली ने कहा, हमने मीडिया में चल रही उन तमाम खबरों का खंडन किया है जिसमें समाजवादी पार्टी और AIMIM के साथ चुनाव लड़ने और गठबंधन की चर्चा है.

यूपी में मुस्लिम उपमुख्यमंत्री हो, तो हम समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं. मीडिया में चल रही इस खबर का ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM ) ने खंडन किया है.

AIMIM के यूपी अध्यक्ष शौकत अली ने कहा, हमने मीडिया में चल रही उन तमाम खबरों का खंडन किया है जिसमें समाजवादी पार्टी और AIMIM के साथ चुनाव लड़ने और गठबंधन की चर्चा है. हमने गठबंधन को लेकर शर्त रखी है कि अगर चुनाव में जीत के बाद पार्टी किसी मुस्लिम को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी देती है तो हम तैयार हैं.

Also Read: कश्मीर मामले को लेकर चीन पहुंंचा पाक,भरे ड्रैगन के कान

पहले खबर चल रही थी कि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए शर्त रखी है कि अगर चुनाव में जीत के बाद किसी मुस्लिम को उपमुख्यमंत्री की कुर्सी देने का वादा किया जाता है तो पार्टी गठबंधन के लिए तैयार है .उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत के लिए पार्टियों की रणनीति क्या होगी ? चुनावी रणनीति को लेकर पार्टियों ने अब अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिये हैं.

शौकत अली ने पहले भी इस तरह की चर्चाओं पर लगाम लगाया था और बताया था कि पार्टी अबतक गठबंधन को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. पार्टी अपने पूरे दमखम के साथ यूपी में चुनाव लड़ेगी. ओवैसी अगस्त में उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे इस दौरे के बाद ही पार्टी आगे की रणनीति तैयार करेगी.

असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनाव को लेकर बहराइच का दौरा किया और यूपी के कई जगहों पर अपनी पार्टी को मजबूत स्थिति में लाने की कोशिश में लगे हैं. ओवैसी के अगस्त के दौरे के दौरान प्रयागराज, फतेहपुर और कौशांबी सहित कई शहरों का दौरा करेंगे . मुस्लिम वर्ग के साथ ओवैसी भी बैठक कर सकते हैं.

Also Read: कोरोना को मात दे चुके लोग हो रहे हैं दूसरी बीमारियों का शिकार, बढ़ा ब्रेन हैमरेज का खतरा

यूपी के सभी 75 जिलों में पार्टी इकाइयां और संबंधित प्रमुख बनाये गये हैं ओवैसी ने पहले ही ऐलान किया है कि एआईएमआईएम उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते हुए कहा है कि वो उन्हें सत्ता में वापस नहीं आने देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनौती स्वीकार की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें