19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Prayagraj: अभिनेता राजपाल यादव की शूटिंग में हंगामा, छात्र से मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटर चलाने के दौरान ही क्लच वायर टूट गया, जिससे स्कूटर अनियंत्रित हो कर पास ही खड़े एक ई रिक्शे से जा टकराया. इससे बगल में खड़े प्रतियोगी छात्र बालाजी को भी चोट आई. इसी बात को लेकर हंगामा हो गया.

Lucknow: प्रदेश में प्रयागराज जनपद के कर्नलगंज में बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव की फिल्म की शूटिंग के दौरान हंगामा हो गया. मामले में एक प्रतियोगी छात्र ने स्कूटर से टक्कर लगने पर मारपीट का आरोप लगाया. उधर प्रोडक्शन मैनेजर ने भी शूटिंग में व्यवधान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

स्कूटर चलाने का था सीन

अल्लापुर निवासी शशांक श्रीवास्तव एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें राजपाल यादव अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता व अन्य क्रू मेंबर सोमवार को बैंक रोड चौराहे पर पहुंचे. जिस सीन को शूट किया जाना था, उसमें अभिनेता को एक स्कूटर चलाना था.

अनियंत्रित स्कूटर से छात्र को चोट, मारपीट का आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटर चलाने के दौरान ही क्लच वायर टूट गया, जिससे स्कूटर अनियंत्रित हो कर पास ही खड़े एक ई रिक्शे से जा टकराया. इससे बगल में खड़े प्रतियोगी छात्र बालाजी को भी चोट आई. इसी बात को लेकर हंगामा हो गया. बालाजी का आरोप है कि स्कूटर टकराने पर राजपाल यादव ने गालीगलौच की और उनके बाउंसरों ने उसे पीट दिया।.

राजपाल से माफी मांगने की मांग

सूचना पर कर्नलगंज पुलिस पहुंची और स्कूटर को थाने ले गई. उधर, मौके पर जुटे छात्रों ने साथी के समर्थन में यह मांग रखी कि अभिनेता खुद माफी मांगें. इनकार करने पर थाने पहुंचकर तहरीर दी.

प्रोडक्शन मैनेजर ने शूटिंग में खलल डालने का लगाया आरोप

उधर, प्रोडक्शन मैनेजर शशांक की ओर से भी थाने में तहरीर दी गई. इसमें बताया गया कि कुछ लोग मना करने पर भी शूटिंग में व्यवधान डाल रहे थे. शूटिंग के दौरान मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहे थे. मना करने पर अभद्रता की.

Also Read: UP Nikay Chunav: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज होगी सुनवाई, ओबीसी आरक्षण पर सरकार देगी जानकारी
पुलिस जांच में जुटी

मामले में इंस्पेक्टर कर्नलगंज राममोहन राय ने बताया कि अभिनेता व क्रू से बात की गई, तो उन्होंने आरोपों को गलत बताया. कहा कि वह छात्र को जानते तक नहीं हैं, ऐसे में विवाद का सवाल ही नहीं उठता. इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel