UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. प्रशासन नकल माफियाओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. लेकिन नकल माफिया प्रशासन के दावों को तार तार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आज यानी 30 मार्च को दूसरी पाली में 12th की अंग्रेसी की परीक्षा होनी थी, लेकिन इससे पहले पेपर लीक की वजह से 24 जिलों में UP बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द करा दी गई है. अन्य जिलों में परीक्षा निर्धारित समय पर होगी.

जिन जिलों में परीक्षा रद्द हुई हैं, उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुरी, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, शामली और एटा शामिल हैं.
पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी डीआईओएस से रिपोर्ट तलब की है. साथ ही जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. सभी जिलों के जिलाधिकारी, एसपी नकल माफिया पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल, मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी गई है.
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति विनय कुमार पांडेय के मुताबिक, बलिया जिले में 30 मार्च 2022 यानी कि बुधवार को दूसरी पाली की इंटरमीडिए परीक्षा के अंग्रेजी का पेपर लीक का मामला सामने आया. बलिया जिले में सीरीज 316-ED और 316 EI के पेपर लीक हुए हैं. मामला संज्ञान में आने के तत्काल बाद प्रदेश के 24 जिलों में बुधवार यानी आज होने वाली 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द करने का निर्देश दिया गया है.

