11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPMSP: यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद 2023 का एकेडमिक कैलेंडर वायरल, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड का वर्ष 2023 का एकेडमिक कैलेंडर वायरल हो गया है. कैलेंडर के मुताबिक वर्ष 2023 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च में कराई जाएगी, जबकि बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा की डेट 16 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 प्रस्तावित है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 पेपर लीक मामले को लेकर सवाले के घेरे में रहा, जिसमें कार्रवाई का सिलसिला अभी भी जारी है. अब वर्ष 2023 का एकेडमिक कैलेंडर वायरल हो गया है. कैलेंडर के मुताबिक वर्ष 2023 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च में कराई जाएगी, जबकि बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा की डेट 16 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 प्रस्तावित है.

2023 का एकेडमिक कैलेंडर वायरल

इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अफसर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार और शुक्रवार को जूम मीटिंग में शैक्षिक सत्र 2022-2023 के लिए एकेडमिक कैलेंडर पर चर्चा हुई है, जिसके बाद ही 2023 के एकेडमिक कैलेंडर के वायरल होने की खबर सामने आई.

सितंबर में प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन

शैक्षिक सत्र 2022-2023 के लिए एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक, सत्र आरंभ की तिथि- एक अप्रैल-2022 निर्धारित की गई है, जबकि अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन सितंबर 2022 अंतिम सप्ताह में निर्धारित किया गया है. इसके अलावा अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा के आयोजन की तिथि अक्टूबर 2022 के द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह में होने की बात कही गई है.

जनवरी में 10th और 12th की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा

रिपोर्ट के मुताबिक कैलेंडर में अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड करने की तिथि नवंबर 2022 प्रथम सप्ताह निर्धारित की गई है. इसके अलावा सभी कक्षाओं में शिक्षण कार्य पूर्ण करने की तिथि- 15 जनवरी 2023 तक है, जबकि कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन- जनवरी 2023 तृतीय सप्ताह में कराने की बात कही गई है.

मार्च 2023 में होगी यूपी बोर्ड परीक्षा

इसके अलावा कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षाओं एवं कक्षा-09 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन- एक फरवरी से 15 फरवरी-2023 तक होनी है. साथ ही कक्षा 10 और 12 के प्री-बोर्ड परीक्षाओं एवं कक्षा-09 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर अपलोड करने की तिथि 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक निर्धारित की गई है. इसके अलावा बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के आयोजन के डेट 16 से 28 फवरी 2023 तक निर्धारित की गई है, जबकि बोर्ड परीक्षा का आयोजन- मार्च 2023 में होना है.

हालांकि, इस कैलेंडर को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ये बात अलग है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद का शैक्षणिक सत्र 2022-23 एक अप्रैल से शुरू हो चुका है, लेकिन आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel