UP Chunav 2022 : बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने 'फर्क साफ है' सीरीज के पोस्टर को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पोस्टर में जिस तरह से बसपा को दिखाया गया है, वह घोर अनुचित है. इससे भाजपा की बौखलाहट साफ दिखाई देती है. पोस्टर भाजपा के जातिवादी सोच का प्रतीक है.
सीएम द्वारा बाढ़ क्षेत्र का दौरा करना उनकी जिम्मेदारी
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा, बीजेपी द्वारा ट्विटर पर फर्क साफ है पोस्टर में बीएसपी पर बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद के बजाय जातिवादी सम्मेलन करने में व्यस्त टिप्पणी घोर अनुचित व इनकी बौखलाहट व जातिवादी सोच का प्रतीक है. यूपी के सीएम द्वारा बाढ़ क्षेत्र का दौरा करना जनता पर एहसान नहीं बल्कि उनकी जिम्मेदारी है.
प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी को जातिवादी सम्मेलन कहना अति-निंदनीय
मायावती ने आगे कहा कि इसी प्रकार बीएसपी के प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी की यूपी के जिलों-जिलों में अपार सफलता से बौखला कर पहले इसे रोकने का सरकारी प्रयास और अब इसे ’जातिवादी सम्मेलन’ कहना बीजेपी की गलत सोच व समझ को ही प्रदर्शित करता है. यह अति-निन्दनीय है.
बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल तैयारियों में जुट गए हैं. इसके साथ ही आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में भाजपा ने ‘फर्क साफ है’ सीरीज के तहत एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें सपा और बसपा दोनों पर ही निशाना साधा गया है. इसी पोस्टर को लेकर मायावती ने भाजपा पर निशाना साधा है. भाजपा की तरह से जारी पोस्टर में कहा गया है कि यूपी कर्मयोगियों के साथ है, सत्ताभोगियों के नहीं.
सपा और बसपा को बताया सत्ताभोगी
'फर्क साफ है' पोस्टर में सपा और बसपा को सत्ताभोगी बताया गया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की साइकिल चलाते हुए फोटो के बारे में कहा गया है, 'बाढ़ के वक्त लाखों रुपये की मर्सिडीज साइकिल से चुनावी प्रचार में मस्त'. वहीं मायावती की फोटो के बारे में कहा गया है, 'बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदद के बजाय जातिवादी सम्मेलन में व्यस्त.'
दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो फोटो लगाई गई है. एक फोटो के बारे में गया है, 'बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में हर जरूरतमंद तक पहुंचा रहे मदद'. वहीं दूसरे फोटो के बारे में लिखा गया है, 'बाढ़ पीड़ितों के दु:ख दर्द को दूर करने के लिए तत्पर'.
Posted by : Achyut Kumar