UP Vidhan Parishad Chunav Results: उत्तर प्रदेश के झांसी शहर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेता ने एसपी सिटी को गिरा-गिराकर पीटा है. वीडियो में भी दिख रहा है कि हरे रंग की कमीज वाला एक शख्स भीड़ के बीच में पुलिस अधिकारी पर लगातार हमला कर रहा है. हरे कमीज वाले इस शख्स का नाम बीजेपी नेता प्रदीप सरावगी बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार दोपहर की है. हालांकि पुलिस ने मारपीट की घटना से इनकार किया है. पुलिस ने कहा है कि झांसी के एसएसपी दिनेश कुमार ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा है कि झांसी में एमएलसी चुनाव में मतगणना शांतिपूर्ण हुई है. कुछ लोगों ने गेट के अंदर घुसने की कोशिश की, इसी बीच धक्का मुक्की हुई है. किसी के साथ भी लाठीचार्ज नहीं हुआ है. एसपी सिटी के ऊपर हमले की जो खबरें चल रही हैं वो गलत खबर है. कोई सिपाही घायल नहीं हुआ, सिर्फ धक्का मुक्की हुई है.
इधर, स्थानीय लोगों में चर्चा है कि एमएलसी चुनाव की मतगणना के दौरान भाजपा के कुछ नेताओं ने जिले के एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि एमएलसी चुनाव की मतगणना में एसपी प्रत्याशी के जीतने की संभावना बनती देख भाजपा के कुछ नेता यहां के मतगणना स्थल के पास पहुंचे थे.
इसी दौरान इन लोगों की पुलिस टीम से झड़प हुई, जिसके बीच भाजपा प्रदीप सरावगी ने मौके पर मौजूद एसपी सिटी को कॉलर पकड़कर घसीटा और उनके साथ मारपीट भी की. मामला बढ़ा तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर इन नेताओं को काउंटिंग सेंटर के गेट से हटाने की कोशिश की.
Posted By: Utpal kant