26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Panchayat Chunav : यूपी में पंचायत चुनाव के पहले शिवपाल यादव ने फैलाई सियासी गर्मी, कह दी ये बात

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav ) कुछ दिनों के बाद होने वाले हैं जिसके बाद विधानसभा चुनाव 2022 में होंगे, लेकिन दलों ने रणनीति का तानाबाना बुनना तेज कर दिया. up panchayat election 2021 latest updates

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav ) कुछ दिनों के बाद होने वाले हैं जिसके बाद विधानसभा चुनाव 2022 में होंगे, लेकिन दलों ने रणनीति का तानाबाना बुनना तेज कर दिया.

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की चहलकदमी से पैदा हुई सियासी गर्मी अभी ठंडी भी न हुई थी कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के प्रमुख शिवपाल यादव ने नई लहर पैदा कर दी. उन्होंने सपा में विलय से इनकार करते हुए फिरोजाबाद जिले की जसराना, शिकोहाबाद एवं सिरसागंज सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी.

Also Read: UP Panchayat Chunav : आरक्षण को लेकर आई ये खबर, जानें कब हो सकते हैं यूपी में पंचायत चुनाव

शिवपाल शुक्रवार को जसराना में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने जसराना विधानसभा क्षेत्र से प्रो. अनिल यादव, शिकोहाबाद से मीना राजपूत एवं सिरसागंज से हरिओम यादव को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है. हरिओम यादव वर्तमान में सिरसागंज के विधायक हैं और सपा से बगावत किए हुए हैं. मीना राजपूत सदर ब्लाक की ब्लॉक प्रमुख रही हैं.

इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) में उनकी पार्टी का विलय नहीं होगा. गठबंधन के लिए वह समान विचारधारा के लोगों से बात कर रहे हैं. सपा से भी गठबंधन कर सकते हैं. असदुद्दीनओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से गठबंधन के सवाल को शिवपाल टाल गए. उन्होंने कहा कि अभी उनसे बात नहीं हुई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें