Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रॉडक्ट (ODOP) उत्पादों के ब्रांड एंबेसडर अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बन गए है. जर्मनी में चल रहे G-7 की समिट में पीएम मोदी ने जिन हस्तियों से मिले, उन्हें यूपी के हुनरमंदों द्वारा तैयार विशेष उत्पाद उपहार में भेंट किए. जर्मनी में पीएम मोदी ने वाराणसी से लेकर मुरादाबाद तक की बनी जीजों को विदेशी नेताओं को गिफ्ट किया है. बता दें कि पीएम की अलग-अलग देशों की यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के प्रसिद्ध उत्पादों को चुना गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को वाराणसी में बना गुलाबी मीनाकारी ब्रोच और कफ़लिंक सेट उपहार में दिया है. ये कफ़लिंक राष्ट्रपति के लिए और मैंचिग ब्रोच फर्स्ट लेडी के लिए तैयार किए गए हैं. बता दें कि गुलाबी मीनाकारी एक GI-टैग कला है. वहीं PM मोदी ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को वाराणसी में बने लाकरवेयर राम दरबार गिफ्ट किया है. बता दें कि यह रामदरबार विशेष गूलर की लकड़ी पर बनाया गया है.
पीएम मोदी ने इटली के PM मारियो ड्रैगी को आगरा में बने एक मार्बल इनले टेबल टॉप गिफ्ट किया. बता दें कि मार्बल इनले की उत्पत्ति ओपस सेक्टाइल में हुई थी. मध्ययुगीन रोमन दुनिया में लोकप्रिय पिएत्रा ड्यूरा का रूप जहां चित्र या पैटर्न बनाने के लिए सामग्री को दीवारों और फर्शों में काटा और जड़ा गया था. PM ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ को मुरादाबाद से मेटल मरोडी नक्काशी वाला मटका उपहार में दिया. बता दें कि मुरादाबाद से एक उत्कृष्ट कृति है, जिसे भारत के उत्तर प्रदेश के पीतल नगरी के रूप में भी जाना जाता है. वहीं PM ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल को UP के सीतापुर से मूंज की टोकरियां व कपास की दरियां गिफ्ट की.