12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशों में बज रहा UP का डंका: ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री खोलेंगी वीवो-ओप्पो सहित ये नामी चीनी कंपनियां

अब उत्तर प्रदेश का डंका विदेशों में भी बजने लगा है. ग्रेटर नोएडा चीनी और कोरियाई कंपनियों के निवेश का हब बनता जा रहा है. चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो, वीवो और फॉरमी यहां अपनी फैक्ट्री खोलेंगी.

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) की इंवेस्टर फ्रेंडली औद्योगिक नीतियां चीनी और कोरियाई निवेशकों का भा रही हैं. यहीं वजह है कि बीते साढ़े चार वर्षों में चीनी और कोरियाई कंपनियों ने औद्योगिक निवेश के लिए ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) को तवज्जो दी है, जिसके चलते चीन की ओप्पो(Oppo), विवो(Vivo) और फॉरमी जैसी बड़ी कंपनियों ने अपनी फैक्ट्री लगाने के लिए ग्रेटर नोएडा को चुना. इसी तरह अब पांच कोरियाई कंपनियों ने ग्रेटर नोएडा में अपनी फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन ली है. ये पांचों कोरियाई कंपनियां इलेक्टॉनिक्स क्षेत्र से जुड़ी हैं. इन कंपनियों से करीब 1154 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 8706 युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.

ग्रेटर नोएडा में जिन पांच बड़ी कोरियाई कंपनियों ने अपनी फैक्ट्री लगाने के लिए अब तक 3.51 लाख वर्ग मीटर जमीन खरीदी है, वह मोबाइल के पार्ट्स बनाने वाली बड़ी प्रतिष्ठित कंपनियां हैं. ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, सैमक्वांग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स, केएच वैटेक इंडिया, सेनेटेक इंडिया, ड्रीमटेक और स्टेरिऑन ने ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री स्थापित करने के जमीन खरीदी है.

ये कंपनियां कर रहीं निवेश

प्राधिकरण से ली गई जमीन पर सैमक्ववांग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स 440 करोड़ का निवेश कर अपनी फैक्ट्री लग रही है, जिसमें 4 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा जबकि केएच वैटेक इंडिया 247 करोड़ और सेनेटेक इंडिया 34 करोड़ का निवेश कर फैक्ट्री लगा रही हैं. केएच वैटेक इंडिया की फैक्ट्री में 786 और सेनेटेक इंडिया की फैक्ट्री में 350 लोगों को रोजगार मिलेगा. जबकि ड्रीम टेक और स्टेरिऑन ने बीते दिनों फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन खरीदी है. ये दोनों कंपनियां सेक्टर ईकोटेक 10 में अपना प्लांट लगाएंगी और करीब 433 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी, जिससे 3570 युवाओं को रोजगार मिलेगा.

Also Read: अब यूपी में बनेगी ब्रह्मोस मिसाइल, डिफेंस कॉरिडोर में होगा प्रोडक्शन सेंटर, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

इन कोरियाई कंपनियों के अलावा कुछ और कोरियाई कंपनियां भी ग्रेटर नोएडा में जमीन लेने की इच्छुक हैं. जल्दी ही सरकार सूबे में निवेश को इच्छुक कई अन्य कोरियाई कंपनियों के नामों का खुलासा करेगी.

कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों का गढ़ बन रहा ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में निवेश कर रही चीनी तथा कोरयाई कंपनियों के चलते ग्रेटर नोएडा न सिर्फ डाटा सेंटर का हब बन रहा है, बल्कि कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के भी गढ़ के रूप में उभर रहा है. इसकी मुख्य वजह चीन की प्रमुख कंपनी विवो का 7429 करोड़ रुपये और ओप्पो का 2 हजार करोड़ रुपये का ग्रेटर नोएडा में निवेश करना है.

सरकार ने की कंपनियों की मदद

लैपटाप, मोबाइल फोन तथा इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की इन विख्यात चीनी कंपनियों के नोएडा आने पर कोरियाई कंपनियों ने भी नोएडा का रुख किया तो प्रदेश सरकार ने भी इन कोरियाई कंपनियों को हाथों -हाथ लिया. इन कंपनियों को राज्य में निवेश करने के लिए हर स्तर पर मदद मिली तो उन्होंने अन्य राज्यों में निवेश करने के स्थान पर ग्रेटर नोएडा में अपनी फैक्ट्री लगाने के लिए जमीन ले ली.

Also Read: अब यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे FIR, जानिए क्या है प्रोसेस
लोगों को मिलेगा रोजगार, बढ़ेगा राजस्व

इन कोरियाई कंपनियों और चीन की कंपनियों के ग्रेटर नोएडा में हो रहे निवेश से राज्य में जहां लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं इन कंपनियों की फैक्ट्री में होने वाले उत्पाद से सरकार को जीएसटी के रूप में भारी राजस्व प्राप्त होगा. इसके साथ ही इन चीनी और कोरियाई कंपनियों के चलते ग्रेटर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के गढ़ के रूप में उभरेगा.

वन विंडो सिस्टम साबित हो रहा मददगार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए तैयार कराई गई औद्योगिक नीतियों और निवेशकों की दिक्कतों को दूर करने के लिए शुरू की गई वन विंडो सिस्टम के चलते ही यह संभव हुआ है, जिसके चलते अमेरिका, जर्मनी, चीन और कोरयाई कंपनियां राज्य में निवेश कर रही हैं.

Posted by: Achyut Kumar Dwivedi

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel