Lucknow: प्रदेश सरकार ने नगर निकाय चुनावों के लिए आरक्षण सूचियां जारी कर दी हैं. इस सूची पर एक हफ्ते में आपत्ति मांगी गई है. इसके बाद फाइनल सूची जारी होगी. इस बार संतकबीर नगर में नगर पालिका व तीन नगर पंचायत बढ़कर कुल 8 हो गए हैं. इनमें एक नगर पालिका और सात नगर पंचायतें हैं.
संत कबीर नगर में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद, नगर पंचायत मेंहदावल, नगर पंचायत हरिहरपुर, नगर पंचायत मगहर, नगर पंचायत बेलहर कला, नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा, नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा और नगर पंचायत धर्मसिंहवा के लिए आरक्षण सूची जारी की गई है. इनमें शहर की नगर पालिका खलीलाबाद की बात करें तो 25 वार्ड में 9 वार्ड फिलहाल महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं.









