36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Global Investors Summit 2023: उत्तर प्रदेश में होंगे 21 एयरपोर्ट, ज्योतिरादित्य सिंधिया 

मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना में निवेश के महाकुंभ में 'सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश : दी इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज' विषय पर आयोजित सत्र को संबोधितकर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में कभी मात्र 2 एयरपोर्ट हुआ करते थे, वहां आज वह 9 हवाईअड्डे हैं.

UP GIS 2023: यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 में केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने कहा कि यूपी जल्द ही सर्वाधिक घरेलू उड़ानों वाला नम्बर एक राज्य होगा. यूपी को निवेश के लिए सबसे अनुकूल है. 6 साल में यूपी में जिस तरह से कार्य हुआ, वो सभी को चौंका रहा है. रोड कनेक्टिविटी की बात हो या सिविल एविएशन की, यूपी ने हर क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है.

यूपी में आज 9 हवाई अड्डे

मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना में निवेश के महाकुंभ में ‘सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश : दी इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज’ विषय पर आयोजित सत्र को संबोधितकर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में कभी मात्र 2 एयरपोर्ट हुआ करते थे, वहां आज वह 9 हवाईअड्डे हैं. 10 नए एयरपोर्ट बन रहे हैं, इसके अलावा 2 एयरपोर्ट के लिए जमीन देखने का काम शुरू हो गया है. आने वाले समय में उत्तर प्रदेश 21 एयरपोर्ट वाला प्रदेश बनने जा रहा है.

Also Read: UP Global Investors Summit 2023: गौतम अदाणी को तलाशती रहीं निगाहें, गैरहाजिरी पर उठे सवाल, सामने आई ये वजह…
अयोध्या में बनेगा विश्व स्तर का एअरपोर्ट

यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 में उन्होंने कहा कि अयोध्या में विश्व स्तर का एअरपोर्ट बनाया जाएगा. अयोध्या, काशी और मथुरा की इस भूमि ने हमेशा से भारत को नई राह दिखाई है. उत्तर प्रदेश भारत के विकास में हरदम प्राथमिकता रखता था और रखता रहेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का कायाकल्प हो चुका है.

बिना आधार व बोर्डिंग पास दिखाये जा सकेंगे प्लेन तक

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिन यात्रियों का विवरण है, उनका चेहरा ही एंट्री पास होगा. बेरोकटोक वे एयरपोर्ट के गेट, चेक-इन काउंटर से होते हुए विमान तक पहुंच सकते हैं. इनमें से एक वाराणसी एयरपोर्ट है, जहां 20 फीसदी यात्रियों ने इसका प्रयोग किया. इस प्रणाली में यात्री को कहीं आधार, बोर्डिंग पास दिखाने की जरूरत नहीं है.

तीन एमओयू हुए

‘सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश : दी इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज’ विषय पर आयोजित सत्र सत्र के दौरान तीन एमओयू का आदान-प्रदान हुआ. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल, वाईआईएपीएल के चेयरमैन डेनियल ब्रिचर, एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह, बेल्जियम के पूर्व उप प्रधानमंत्री व यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के वाइस प्रेसिडेंट और यूरोपियन पार्लियामेंट के सदस्य क्रिस पीटर, सीएपीए इंडिया के सीईओ कपिल कौल, अकासा एयर की हेड ऑफ ऑपरेशन नीलू खत्री ने भी विचार व्यक्त किए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें