14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banda Vidhan Sabha Chunav 2022: बांदा जिले में खत्म हुआ मतदान, शाम 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत हुई वोटिंग

Banda Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश का बांदा जनपद केन नदी के किनारे स्थित है. बुधवार को बांदा जनपद में मतदान हुआ. चौथे चरण के तहत बांदा जिलें की चार विधानसभा सीट पर मतदान हुआ.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 तीन चरणों के बाद आज चौथे चरण का मतदान खत्म हो गया है. वहीं आज बांदा जनपद में भी मतदान भी खत्म हो गया.बांदा जिले की चार विधानसभा सीटों पर कुल मिलाकर शाम 5 बजे तक 57.54 प्रितशत मतदान हुआ है.

चौथे चरण के तहत बांदा जिले की चार विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. सुबह नौ बजे तक बांदा जनपद में 8.81 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Banda Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 आगाज हो चुका है. तीन चरणों के बाद आज चौथे चरण का मतदान जारी है. वहीं बुधवार को बांदा जनपद में भी मतदान हो रहा है. चौथे चरण के तहत बांदा जिलें की चार विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. बांदा सदर (Banda Vidhan Sabha), बबेरू विधानसभा सीट (Baberu Vidhan Sabha), तिंदवारी विधानसभा (Tindwari Vidhan Sabha) और नरैनी (सुरक्षित) विधानसभा सीट (Naraini Vidhan Sabha) पर इन सभी सीटों पर आज मतदान होना है.


बांदा सदर

उत्तर प्रदेश का बांदा जनपद केन नदी के किनारे स्थित है. वहीं जनपद की सदर सीट को वीआईपी सीट भी माना जाता है. बांदा विधानसभा में हिंदू मतदाताओं के साथ-साथ मुस्लिम मतदाता की संख्या भी है. बांदा की सदर विधानसभा सीट को सबसे ज्यादा कांग्रेस का दबदबा रहा है. यह बसपा के कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कारण भी यह सीट चर्चित रही है. 2007 और 2012 में कांग्रेस के धाकड़ नेता विवेक सिंह ने बसपा प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की. 2017 के चुनाव में भाजपा ने यह सीट कांग्रेस से छीन ली. भाजपा प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी यहां से विधायक चुने गए. बांदा सीट से बीजेपी के प्रकाश द्विवेदी, बीएसपी के धीरज राजपूत और एसपी के मंजुला विवेक सिंह मैदान में है. यहां जोरदार मुकाबला है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP election News) की ताजा खबरें, लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज और पीलीभीत (Pilibhit News), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur News), सीतापुर (Sitapur News), हरदोई (Hardoi News), उन्नाव (Unnao News), लखनऊ (Lucknow News), रायबरेली (Raibareli), बांदा (Banda News), फतेहपुर (Fatehpur News) में हो रहे मतदान की हर जानकारी के लिए prabhatkhabar.com लॉगइन करें.

तिंदवारी विधानसभा

  • तिंदवारी से वर्तमान में बीजेपी के बृजेश कुमार प्रजापति विधायक हैं.

  • तिंदवारी विधानसभा में पिछली बार 2017 में 59.69 प्रतिशत मतदान हुआ था.

  • बृजेश कुमार प्रजापति को 82,197 वोट मिले थे.

  • दूसरे नंबर पर बसपा के जगदीश प्रसाद रहे, जिन्हें 44 हजार 790 वोट मिले.

  • तिंदवारी में तीन लाख, 14 हजार 424 मतदाता हैं.

  • यहां पर बीजेपी गठबंधन से रामकेश निषाद, सपा गठबंधन से बृजेश प्रजापति, बसपा से जय राम सिंह और कांग्रेस से आदिशक्ति दीक्षित को प्रत्याशी बनाया गया है.

नरैनी (सुरक्षित) सीट

  • नरैनी सुरक्षित सीट से वर्तमान में बीजेपी के राजकरण विधायक हैं.

  • यहां 2017 में 60.75 प्रतिशत मतदान हुआ था.

  • राजकरण को 92 हजार 412 वोट मिले थे.

  • कांग्रेस के भारतलाल दूसरे नंबर पर रहें, जिन्हें 47 हजार 405 मतों से संतुष्ट होना पड़ा था.

  • नरैनी विधानसभा में तीन लाख 41 हजार 426 मतदाता हैं.

  • यहां से 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

  • नरैनी विधानसभा में बीजेपी गठबंधन से ओममणि वर्मा, सपा गठबंधन से किरन वर्मा, बसपा से गयाचरण दिवाकर और कांग्रेस से पवन देवी कोरी को प्रत्याशी बनाया गया है.

बबेरू सीट

  • बबेरू विधानसभा से इस समय बीजेपी के चंद्रपाल विधायक हैं.

  • यहां 2017 में 59.14 प्रतिशत मतदान हुआ था.

  • चंद्रपाल को 76 हजार 187 वोट मिले.

  • दूसरे नंबर पर बसपा के किरण यादव रहे, जिन्हें 53 हजार 886 मत मिले.

  • बबेरू में तीन लाख 36 हजार 848 मतदाता हैं.

  • यहां पर बीजेपी गठबंधन से अजय पटेल, सपा गठबंधन से विशंभर सिंह यादव, बसपा से रामसेवक शुक्ला और कांग्रेस से गजेंद्र सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें