17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर यूपी के CM योगी आदित्‍यनाथ ने ग‍िनाईंं उपलब्‍ध‍ियां, जानें क्‍या कहा?

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा कि मई 2014 में प्रधानमंत्री ने देश की कमान अपने हाथों में ली थी. सबका साथ सबका विकास के मंत्र के अनुरूप केंद्र की सरकार ने बिना भेदभाव के गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान के हितों के लिए को कार्य किया, वह 135 करोड़ देशवासियों के जीवन में व्यापक परिवर्तन का कारक बनी है.

Lucknow News: केंद्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आठ साल पूरे होने पर यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्‍होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 8 वर्ष में भाजपा की सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प के साथ देश के भीतर एक विश्वास भरा है. मई 2014 में प्रधानमंत्री ने देश की कमान अपने हाथों में ली थी. सबका साथ सबका विकास के मंत्र के अनुरूप केंद्र की सरकार ने बिना भेदभाव के गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान के हितों के लिए को कार्य किया, वह 135 करोड़ देशवासियों के जीवन में व्यापक परिवर्तन का कारक बनी है.

जरूरतमंदों तक सीधी मदद पहुंचाई

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा कि साल 2014 के पहले देश में सरकार के प्रति एक अविश्वास का वातावरण था. देश के विभिन्न क्षेत्र में अलगाववाद, उग्रवाद और आतंकवाद सिर चढ़ कर बोल रहा था. अराजकता अपनी पराकाष्ठा की ओर थी. भ्रष्टाचार संस्थागत रूप ले चुका था. उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल खंड में तकनीक के सदुपयोग से डीबीटी के माध्यम से जरूरतमंदों तक सीधी मदद पहुंचाई गई. पिछ्ली सरकारों ने कभी गरीबों को अपना सिर ढकने के लिए आवास देने के बारे में नहीं सोचा. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 1 करोड़ 22 लाख 70 हजार आवास स्वीकृत कर दिए तो प्रदेश में 17.54 लाख आवास स्वीकृत किये गए. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में देश में 2.55 करोड़ घरों का निर्माण हुआ. प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 26.16 लाख लोगों को आवास मुहैया कराया गया है.

नारी गरिमा का प्रतीक भी बना

उन्‍होंने कहा कि कोल, मुसहर, वनटांगिया आदि वंचित समाज के लिए हमने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) शुरू की और अब तक 1 लाख 08 हजार 652 परिवारों को आवास देने में सफलता पाई है. स्वच्छ भारत मिशन न केवल स्वच्छता बल्कि नारी गरिमा का प्रतीक भी बना. शहरी 66.9 लाख व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों बनाये गए तो 6.42 लाख सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण. उत्तर प्रदेश में इसी दौरान नगरीय क्षेत्र में लगभग 9 लाख व्यक्तिगत शौचालय तथा 69 हजार सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ. स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण में देश में 11 करोड़ से अधिक व्यक्तिगत घरेलू शौचालय बने तथा 2 लाख 03 हजार 970 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण हुआ.

राजस्व ग्रामों में लागू कर रहे

सीएम योगी अमृत योजना के तहत पूरे देश में 60 नगरीय निकायों में लागू की गई है. हमने अब तक पेयजल की 121, सीवरेज व सेप्टेज की 59 तथा हरित क्षेत्र की 260 परियोजनाएं पूर्ण को हैं. वर्ष 2024 तक हर घर में नल से जल उपलब्ध कराने के लिए अगस्त, 2019 में जल जीवन मिशन का शुभारम्भ किया. विंध्‍य और बुंदेलखण्ड क्षेत्र के 9 जनपदों के सभी राजस्व ग्रामों में पेयजल दिसम्बर, 2022 तक उपलब्ध करा देंगे. द्वितीय चरण के 66 जनपदों के 33 हजार से अधिक राजस्व ग्रामों में लागू कर रहे हैं. 3 करोड़ लोगों के पास बिजली कनेक्शन नहीं था।हमने प्रदेश में सौभाग्य योजना के माध्यम से 1.41 करोड़ निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें