UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. श्रावस्ती जिले पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. श्रावस्ती जिले में शाम 5 बजे तक 57.25 प्रतिशत मतदान हुआ. 2017 में जिले में प्रतिशत मतदान हुआ था. श्रावस्ती विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में आती है. 2017 में यहां से भारतीय जनता पार्टी के राम फेरन पांडेय ने समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रमजान को 445 वोटों से हराया था.
-
2012- मोहम्मद रमजान- सपा
-
2017- राम फेरन पांडेय- बीजेपी
-
श्रावस्ती सीट से वर्तमान में बीजेपी के राम फेरन पांडेय विधायक है.
-
राम फेरन पांडेय की उम्र 56 वर्ष है.
-
ब्राह्मण- 98,000
-
ओबीसी- 54,000
-
कुल मतदाता : 03,36,973
-
पुरुष : 1,85,023
-
महिला :1,51,950
-
बेरोजगारी
-
सफाई व्यवस्था
-
विकास
-
युवाओं को रोजगार