19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: लखनऊ पश्चिम विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: यूपी में तीन चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. लखनऊ पश्चिम में पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. यहां शाम 5 बजे तक 55.08 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 2017 में 58.45 प्रतिशत मतदान हुआ था.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. लखनऊ पश्चिम में पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. यहां शाम 5 बजे तक 55.08 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 2017 में 58.45 प्रतिशत मतदान हुआ था.

इस सीट की इतिहास की बात करें तो यहां पहली बार भारतीय जनसंघ केएस शर्मा चुने गए. 1989 से 2007 तक यहां भाजपा का कब्जा रहा. वर्ष 1989 से 1993 तक भाजपा के रामकुमार शुक्ला यहां जीते और उसके बाद वर्ष 1996 से 2007 तक मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन यहां से विधायक हुए. वर्ष 2009 के उप चुनाव में कांग्रेस से श्याम किशोर शुक्ला ने जीत दर्ज कराई. पुनर्गठन के बाद वर्ष 2012 में भाजपा के सुरेश श्रीवास्तव को हराकर सपा से रेहान नईम जीते और फिर 2017 में भाजपा से सुरेश श्रीवास्तव ने जीत दर्ज करायी.

लखनऊ पश्चिम में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता : 425892

  • महिला : 196111

  • पुरुष : 229781

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • मुस्लिम – 1.50 लाख

  • ब्राह्मण – 50 हजार

  • कायस्थ – 45 हजार

  • पासी – 35 हजार

  • यादव – 25 हजार

  • लोधी – 15 हजार

  • क्षत्रिय – 10 हजार

  • वैश्य – 10 हजार

लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के बड़े मुद्दे

  • राजाजीपुरम से मुख्य शहर हजरतगंज, विधानभवन जाने के लिए मुख्य संपर्क मार्ग का अभाव.

  • हैदर कैनाल के ऊपर से पुल बनने का प्रस्ताव ठंडा.

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की कमी, कैंपवेल रोड का चौड़ीकरण और आसपास की अनियोजित कॉलोनियों का विकास.

  • पुराने लखनऊ में पीने के पानी और बिजली की समस्या.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें