लाइव अपडेट
महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत फिर बिगड़ी, हालत स्थिर
अयोध्या राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत फिर बिगड़ गई है. श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष 84 वर्षीय महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
आगरा में मीट कारोबारी के ठिकानों पर IT की छापेमारी
आगरा में मीट कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. सुबह 9 बजे मीट कारोबारी के घर पर टीम ने छापेमारी की. इनकम टैक्स की टीम को यहां से कई अहम जानकारी मिली है. मीट कारोबारी और बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के घर, ऑफिस और फैक्ट्री पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है. भुट्टो का HMA ग्रुप के नाम से मीट का बड़ा कारोबार है.
ग्लोबल अस्पताल का मालिक पप्पू लाल साहू गिरफ्तार
पिछले महीने ब्लड प्लेटलेट्स के बजाय फलों का रस चढ़ाने का मामला सामने आया था, जिसमें अस्पताल में भर्ती एक डेंगू मरीज की मौत हो गई थी. ऐसे में अब प्रयागराज पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्लोबल अस्पताल के मालिक पप्पू लाल साहू को गिरफ्तार कर लिया है.
हजरतगंज इलाके में स्थित गेस्ट हाउस में लगी आग
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र के गोखले मार्ग स्थित गेस्ट हाउस में आग लग गई. हालांकि, समय रहते आग को बुझा लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, 'आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. कब्जाधारियों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
निर्वाचन आयोग आयोग ने की उपचुनाव की घोषणा
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उपचुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है. इन राज्यों में 5 दिसंबर को मतदान होंगे और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. मैनपुरी में 5 दिसंबर को लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है, जबकि रामपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है.
Election Commission of India (ECI) announces date for bye polls in Odisha, Rajasthan, Bihar, Uttar Pradesh and Chhatisgarh
— ANI (@ANI) November 5, 2022
Polling to be held on December 5; counting on December 8 pic.twitter.com/BXdMZLnPaE
लखनऊ में बढ़ा प्रदूषण, तालकटोरा और लालबाग रेड जोन घोषित
दिल्ली-एनसीआर के बाद प्रदूषण का स्तर यूपी राजधानी लखनऊ में भी खराब होता जा रहा है. राजधानी की हवा भी जहरीली हो चुकी है. यहां तालकटोरा, लालबाग को रेड जोन घोषित किया गया है. लखनऊ के दो इलाकों का AQI गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है. लखनऊ का AQI दिल्ली के इलाकों के आसपास पहुंच गया है.
रेलवे ने बंद किया यूपी कैंट फुट ओवरब्रिज बंद
उत्तर पूर्व रेलवे ने रखरखाव के लिए गोरखपुर में यूपी कैंट फुट ओवरब्रिज बंद कर दिया है. पीके सिंह, सीपीआरओ, उत्तर पूर्व रेलवे ने बताया कि, पुल पुराना है इसलिए उसमें मेंटेनेंस की जरूरत थी. रेलवे ने मरम्मत कार्य करने के लिए इसे बंद कर दिया है. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद खोला जाएगा.
यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत
मथुरा के सूरीर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 87 पर 2 कारों के आपस में टकरा जाने से 4 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मथुरा पुलिस ने बताया कि, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मथुरा जिला अस्पताल ले जाया गया.
मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास को ईडी ने किया गिरफ्तार
माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा और मऊ विधानसभा सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार आधी रात गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले ईडी के प्रयागराज ऑफिस में अब्बास से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई. निदेशालय ने अब्बास के पिता मुख्तार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को बुलाया था.
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार यानी आज गोरखपुर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री यहां उद्यमियों और व्यापारियों के साथ कई मुद्दों पर संवाद करेंगे. इसको लेकर गोरखपुर प्रशासन एवं उद्योग विभाग ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे.